ETV Bharat / state

Gaya Crime : गया में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जमीन विवाद में युवक पर बरसाईं लाठियां.. मरा समझ छोड़कर भागे बदमाश

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2023, 1:34 PM IST

गया में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में पीट पीटकर हत्या
गया में पीट पीटकर हत्या

गया: बिहार के गया में घर लौट रहे एक युवक की रास्ते में घेरकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. बदमाश हथियार से लैस थे. युवक को रास्ते में घेरने के बाद फायरिंग की और फिर लाठी डंडे से प्रहार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. घटना अतरी थाना क्षेत्र के माल बीघा गांव की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Nawada Crime : जीजा ने की साले की हत्या, खेत में बकरी घुस जाने से था आग-बबूला

गया में युवक की पीट-पीटकर हत्या : युवक की पहचान कन्हैया यादव नाम के रुप में की गई है. बताया जाता है कि गांव में एक कर्मचारी आए थे, जिनकी कन्हैया यादव से पहचान थी. उन्होंने कन्हैया यादव से एक रास्ते के संबंध में जानकारी हासिल की. रास्ता के बारे में जानकारी देने के बाद कन्हैया यादव अपने घर को लौट रहे थे, तो रास्ते में उन्हें आधा दर्जन की संख्या में रहे अपराधिक तत्वों ने घेर लिया और फायरिंग की. इस दौरान उन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में उन्हें अधमरा कर दिया गया. मरा हुआ समझने के बाद अपराधी भाग निकले.

अस्पताल लाने के दौरान हुई मौत: अपराधिक तत्वों के हमले के बाद गंभीर हुए कन्हैया यादव को तुरंत बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में चित्कार मच गया. इस घटना का कारण जमीन का विवाद बताया जाता है, जिसे लेकर एक पक्ष के लोगों से अदावत चल रही थी. इसी मामले को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद अतरी थाना की पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग: घटना की जानकारी मिलने के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीड़ित परिवार से मिलने जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव पहुंचे. शीतल यादव ने हत्या की घटना पर कहा है कि सबसे पहले पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाना चाहिए. वहीं, इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. फिलहाल इस घटना को लेकर रोष बना हुआ है. वही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है.

"हथियार लाकर फायरिंग करने लगा. लाट्ठी-डंडे से मारपीट करने लगा और मार दिया. हम उनके भगिना हुए."- मृतक का भांजा

"बहुत बेरहमी से हत्या की गई है. हम चाहेंगे कि गया के एसएसपी साहब इस मामले की जांच करें और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएं."- शीतल प्रसाद यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष, गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.