ETV Bharat / state

ऑटो की छत पर बना दिया था तहखाना, 338 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 6:49 AM IST

Updated : Dec 28, 2023, 6:59 AM IST

गया में शराब बरामद
गया में शराब बरामद

Liquor Recovered in Gaya: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. तस्कर नई-नई तरकीब इजाद कर शराब की तस्करी में लगे रहते हैं. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से वह पकड़े भी जाते हैं. इसी कड़ी में गया पुलिस और उत्पाद विभाग 338 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये लोग ऑटो की छत पर तहखाना बनाकर तस्करी कर रहे थे.

गया: बिहार के गया जिले के शेरघाटी में शराब की तस्करी का हैरान करने वाला अंदाज एक बार फिर सामने आया है. उत्पाद विभाग की कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है. उत्पाद विभाग की टीम ने ऑटो की जांच की तो ऐसे स्थान पर शराब की बोतलें मिली, जहां कोई आसानी से सोच भी नहीं सकता है. दरअसल ऑटो की छत पर ही माफिया ने तहखाना बना दिया था और उसी में भारी संख्या में शराब लोड कर तस्करी की जा रही थी. मामला गोला बाजार का है.

338 बोतल विदेशी शराब की बरामद: उत्पाद विभाग की टीम ने 338 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. उत्पाद पुलिस जब ऑटो की छत पर चढ़कर छानबीन करने लगी तो तहखाने शराब ही शराब लोड थी. फिलहाल दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

गया के रहने वाले हैं दोनों तस्कर: उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि दोनों तस्कर गया जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार तस्करों की पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के मुसैना के रहने वाले छोटू कुमार और गुरारू थाना क्षेत्र के देवकली के रहने वाले शंभू पासवान के रूप में हुई है. यह पूरी कार्रवाई शेरघाटी थाना के गोला बाजार में चली. छापेमारी में उत्पाद विभाग की सब इंस्पेक्टर स्नेहा कुमारी और अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

"विदेशी शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया गया है. ऑटो के छत पर तहखाना नुमा बनाकर इसकी तस्करी की जा रही थी. उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 338 बोतल शराब की बरामदगी करते हुए दो की गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है"- प्रेम प्रकाश, सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग, गया

ये भी पढ़ें:

Gaya Crime: शराब के साथ वियतनामी पर्यटक गिरफ्तार, महाबोधि मंदिर में प्रवेश के दौरान तीन बोतल के साथ पुलिस ने पकड़ा

Gaya News: कपड़े की कतरन के बीच छुपा कर ले जा रहा था शराब, एक शख्स गिरफ्तार

Liquor seized in Gaya : गया में देसी और विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, बंगाल नंबर की गाड़ी जब्त

Gaya Crime : 50 लाख की विदेशी शराब बरामद, ट्रक भरकर हो रही थी सप्लाई

Last Updated :Dec 28, 2023, 6:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.