ETV Bharat / state

Gaya Crime: प्रखंड प्रमुख के पति को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत के बाद भी कोई एक्शन नहीं

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 7:09 PM IST

गया में प्रखंड प्रमुख के पति को जान से मारने की धमकी मिली (Block Pramukh Husband Threatened In Gaya) है. बोधगया प्रखंड कार्यालय में धमकी दी गई है. वहीं, थाने में शिकायत के बावजूद अबतक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस बीच आरोपियों ने फोन कर शिकायत वापस लेने को कहा है, नहीं तो घर में घुसकर कांड करने की धमकी दी है.

गया में प्रखंड प्रमुख के पति को धमकी
गया में प्रखंड प्रमुख के पति को धमकी

गया में प्रखंड प्रमुख के पति को धमकी

गया: बिहार के गया में प्रखंड प्रमुख के पति को धमकी मिली है. जानकारी के अनुसार बोधगया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख बबीता देवी के पति सुदेश कुमार प्रमुख प्रतिनिधि के तौर पर अधिकारियों के साथ बैठक में भाग ले रहे थे. विकास के मुद्दे पर बैठक चल रही थी. इसी दौरान इटरा पंचायत के मुखिया महेंद्र यादव आए और प्रमुख प्रतिनिधि को गाली गलौज करना शुरू कर दिया. जान मारने की धमकी भी दी. वहीं इसके बाद कई और लोगों के साथ मिलकर रास्ते में भी रोक कर धमकी दी. वहीं, प्राथमिकी के लिए जब थाने में शिकायत की गई तो फोन करके भी धमकाया गया.

शिकायत करने पर घर में घुसकर कांड करने की धमकी: वहीं, सुदेश कुमार के अनुसार इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बोधगया थाना में आवेदन दिया गया है. केस दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिए जाने की जानकारी होते ही मुखिया महेंद्र यादव के बेटे लालू यादव ने रविवार की देर रात उसे जान मारने की नीयत से पीछा किया. फोन करके भी धमकी दी. यहां तक कहा कि घर पर चढ़कर कांड कर देंगे. चेरकी थाना के पास गाली गलौज की घटना की गई और धमकी दी गई. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई है.

धमकी वाला ऑडियो वायरल: वहीं, मुखिया के पुत्र लालू के द्वारा प्रखंड प्रमुख के प्रति को मोबाइल पर धमकी दिए जाने के मामले एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऑडियो में मुखिया का पुत्र लगातार कई तरह की बातें कर प्रखंड प्रमुख के पति को धमकी दे रहा है. फिलहाल इस तरह की घटना के बाद प्रखंड प्रमुख के परिवार को जानमाल का खतरा बना हुआ है और इसकी आशंका से वे डरे हुए हैं.

केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की मांग: इस मामले को लेकर पीड़िता बोधगया प्रखंड प्रमुख बबिता देवी और उनके पति सुरेश कुमार ने इस मामले को लेकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है. बबिता ने कहा कि शिकायत के बाद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई, उल्टे घर में घुसकर मारने की धमकी दी जा रही है. वहीं, सुदेश कुमार ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

"मैंने थाने में लिखित शिकायत की है, लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. आरोपी पक्ष के लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वह तरह-तरह की धमकियां दे रहे हैं. ऐसे में उनकी जान को भी खतरा है. पुलिस त्वरित रूप से इस मामले में कार्रवाई करें"- सुदेश कुमार, प्रखंड प्रमुख के पति और प्रतिनिधि

ये भी पढ़ें: Gaya Crime News : जिप उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.