ETV Bharat / state

गया एयरपोर्ट पर संक्रमित मिल रहे विदेशी यात्री, जिला पदाधिकारी ने कहा- 'अब सभी की होगी जांच'

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 8:56 AM IST

गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट
गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट

बिहार के गया स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Gaya International Airport) पर कोरोना की जांच शत-प्रतिशत होती नजर नहीं आ रही है. अभी भी घरेलू उड़ान और इंटरनेशनल फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की शत-प्रतिशत जांच नहीं की जा रही है. बड़ी बात यह है कि विदेशी श्रद्धालुओं और पर्यटकों में भी सभी की कोविड-19 की जांच नहीं हो पा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोरोना जांच

गया: बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा (Buddhist Guru Dalai Lama in Gaya) का आज से टीचिंग कार्यक्रम है, जो कि 3 दिनों तक चलेगा. इसे लेकर देश-विदेश से श्रद्धालु गया आ रहे हैं. वहीं जिले में बड़ते कोरोना मामले से लोग खौफ में हैं. इसके बीच गया जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होनें कहा है कि कोरोना जांच को पूरी तरह से बढा दिया जाएगा. इसके निर्देश दे दिए गए हैं. हालांंकि गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंंगजीत शाह ने बताया है कि बुधवार को जितने भी यात्री आए हैं, उनमें से 5 प्रतिशत की आरटीपीसीआर से जांच की गई है. वहीं 10% की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई है. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि आने वाले दिनों में शत-प्रतिशत यात्रियों की जांच की जाएगी.

पढ़ें-वटपा बौद्ध मठ में 2 दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ, दलाई लामा ने की विश्व शांति की कामना



नहीं हो रहा है रैपिड एंटीजन टेस्ट: गया एयरपोर्ट पर अभी रैपिड एंटीजन किट से सभी की जांच नहीं की जा रही है. रैपिड एंंटीजन किट से यह पूरी संभावना रहती है, कि संक्रमित का पता त्वरित तौर पर लगाया जा सकता है. फिलहाल में गया एयरपोर्ट पर 10% की ही रैपिड जांच हो रही है. वहीं 5% की आरटीपीसीआर जांच हो रही है. इन दिनों बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया प्रवास पर हैं और उनका टीचिंग कार्यक्रम 29 दिसंबर से लेकर 31 सितंबर तक आयोजित है. इसके बीच विदेशी यात्री लगातार गया- बोधगया को पहुंच रहे हैं. गौरतलब हो, कि वर्तमान में कई देशों में कोरोना कहर मचा रहा है. विदेशी यात्रियों के लगातार हवाई मार्ग से गया पहुंचने का सिलसिला जारी है. वहीं विदेशी यात्रियों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या दहाई में जा चुकी है. फिर भी गया एयरपोर्ट पर पूरी तरह से कोविड जांच में कोताही देखी जा रही है.


फैल सकता है कोरोना का नया वैरिएंट: गया में अधिकारियों के अलग-अलग बयान भी सामने आ रहे हैं, जो बता रहा है कि कोरोना को लेकर चूक हो रही है. ऐसा ही चलता रहा तो आगे चलकर बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है. बोधगया से बिहार और देश में कोरोना के खतरनाक वैरीएंट के फैलने का कतरा बढ़ रहा है. अब तक गया में म्यानमार, ब्रिटेन, थाईलैंड, ताइवान और अन्य देशों के विदेशी यात्री पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इससे बड़ा खतरा बना हुआ है.


रैपिड एएंंटीजन किट से जांच में कोताही: गया एयरपोर्ट पर रैपिड एंटीजन किट से सभी यात्रियों की जांच नहीं हो रही है. वहीं कुछ यात्री तो बिना मास्क के भी निकल रहे हैं. इस तरह कोविड-19 के गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी की जांच की बात कही जा रही है. वहीं गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर का कहना है कि आने वाले दिनों में सभी यात्रियों की कोरोना जांच की जाएगी. वहीं गया के सिविल सर्जन रंजन सिंह ने बताया है कि आने वाले दिनों में जांच को पूरी तरह से बढ़ा दिया जाएगा. सभी की जांच का लक्ष्य रखा गया है.




"अब सभी की जांच की होगी, चाहे वह घरेलू विमान से आने वाले यात्री हो या इंटरनेशनल फ्लाइट से आने वाले विदेशी यात्री. इसे लेकर बैठक कर निर्देश दिए गए हैं."- डॉक्टर त्यागराजन एसएम, जिला पदाधिकारी

पढ़ें- बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मिलने से पहले करानी होगी कोरोना जांच- DM त्यागराजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.