गया के डोभी थाने में एक साथ निकला 3 कोबरा, पुलिसकर्मियों में मचा रहा हड़कंप

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 1:42 PM IST

गया में विषैले गेहूंअन सांप

गया में विषैले कोबरा सांप मिलने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. सांप को देखने के बाद रसोइया ने शोर मचाया जिसके बाद पुलिस वाले पहुंचे और सांप को निकालने में जुटे लेकिन उनलोगों से सांप निकल नहीं पाया जिसके बाद सपेरे ने आकर तीनों विषैले सांप को वहां से निकाला. पढ़ें पूरी खबर.

गया: गया के डोभी थाने में विषैले कोबरा सांप (Cobra Snake Recovered in Gaya) मिलने से पूरे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है. जिले के डोभी थाना भवन के किचन में विषैले सांप को देखते ही हड़कंप मच गया. जिसके बाद संपेरे ने एक के बाद एक कर कुल तीन विषैले कोबरा सांप को थाना परिसर से निकाला है. जिसके बाद उन सांपों को बोरे में बंद कर उसे लेकर सपेरा चला गया.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: बाइक के हैंडिल पर सांप देखकर युवक के छूटे पसीने, ऐसे बची जान

डोभी थाने में सांप: दरअसल यह मामला गया जिले के डोभी थाना परिसर का है जहां एक के बाद एक कर कुल 3 विषधर प्रजाति के कोबरा सांप मिले हैं. बताया जाता है कि थाना परिसर में दारोगा के आवास पर भी बीते दिन विषैला सांप को देखा गया था, जिसके बाद थाने में भी विषैले सांप मिलने से पूरे थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद मौके पर सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़ा गया.

थानेदार के किचन में सांप मिलने से मचा हड़कंप: डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार के आवास में रहे रसोई में सबसे पहले सांप को देखा गया. रसोइये ने बताया कि जब वह खाना बनाने के लिए गया तो उसे यह विषधर सांप कोबरा दिखाई दिया तब उसने शोर मचाना शुरु कर दिया. जिसके बाद जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, पर वे लोग उस सांप को निकाल नहीं पाये.


सपेरे ने निकाले 3 कोबरा सांप: सपेरे को बुलाकर थाने में सांप निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसके बाद एक के बाद एक कुल तीन सांपों को निकाला गया. इसमें एक जोड़ी नाग और नागिन भी शामिल थे. सपेरे ने थाने से बाहर निकालने के बाद दोनों नाग और नागिन के साथ कुल तीनों कोबरा सांप को अपने साथ लाए बोरों में बंद कर अपने साथ लेकर चला गया.




'एक नाग के साथ एक नागिन है , जिसके बाद एक और नाग थाने से निकाला गया है'. - सपेरा

पढ़ें- मुजफ्फरपुर में मौत का तमाशा: मुर्दे को जिंदा होते देखने के लिए जुटी भीड़, घंटों चला अंधविश्वास का खेल

अब नहीं बचा थाने में सांप: डोभी थाना से सपेरे जब सांपों को निकालकर अपने बोरे में डाल रहे थे. उसी समय काफी लोगों की भीड़ पूरे थाना परिसर में हो गये. सपेरे ने सांपो को निकालने के बाद बताया कि एक नाग है और एक नागिन है. सांपों के निकाले जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने भी राहत की सांस ली. बताया जाता है कि डोभी थाना नदी किनारे पर स्थित है. संभवत: इसी कारण यहां सांप घुसे और ठिकाना बना लिया था. सपेरों के मुताबिक फिलहाल थाने में कोई सांंप नहीं रह गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.