ETV Bharat / state

Manjhi The Bharat Ratna रिलीज, फिल्म देखने कई जिलों से आए दर्शक.. लोगों को पसंद आई मूवी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2023, 9:39 AM IST

Manjhi The Bharat Ratna Released: 'मांझी द भारत रत्न' फिल्म दर्शकों के लिए रिलीज हो गई है. बिहार के कई जिलों से दर्शक को देकने पहुंच रहे हैं. फिल्म में राजनेता के किरदार में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी नजर आ रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मांझी द भारत रत्न
मांझी द भारत रत्न

मांझी द भारत रत्न

गया:बिहार के गया में 'मांझी द भारत रत्न' फिल्म रिलीज हुई है. यह फिल्म बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाने के आंदोलन की तर्ज पर बनाई गई है. 3 नवंबर को इस फिल्म को देखने के लिए गया के एपीआर में लोग फीड़ लगी रही. बिहार के कई जिलों से दर्शक आए. फिल्म देखकर निकलने के बाद उन्होंने इसे काफी सराहा. फिल्म में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी हैं, जिन्होंने राजनीतिक दल के तर्ज पर अपने किरदार को निभाया है.

बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग: इस फिल्म को देखने के लिए वैशाली से मुकेश कुमार मांझी भी आए थे. उन्होंने कहा कि "यह बहुत अच्छी फिल्म है. देखने के बाद ऐसा लगा कि रियल है. इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें और बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न मिले, इसकी आवाज उठाएं." इस फिल्म में जीतन राम मांझी राजनीतिक रूप से किरदार निभा रहे हैं.

दर्शकों को पसंद आ रही है फिल्म: इस फिल्म में दशरथ मांंझी की पोती का कैरेक्टर श्वेता गुप्ता ने निभाया है. उन्होंने बताया कि "यह बहुत अच्छी फिल्म है, जब दशरथ बाबा के घर पर गई थी, तो काफी कुछ देखा. अब फिल्म में जैसी उनके घर की हालत है, वही दर्शाया गया है और मैं उनकी पोती की कैरेक्टर में इस फिल्म में हूं. दर्शकों को भी ये फिल्म काफी पसंद आ रही है."

परिक्रमा ने निभाया रिपोर्टर का रोल: वहीं, परिक्रमा ने इस फिल्म में रिपोर्टर का रोल निभाया है. परिक्रमा ने बताया कि "यह फिल्म एक अच्छी कोशिश है और सफल होनी चाहिए. क्योंकि हमारी मांगे अच्छी है और बाबा दशरथ को भारत रत्न मिलना हमारा लक्ष्य है. इस फिल्म में अभिनेता की सपोर्टर के तौर पर किरदार में हूं. माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाए जाने के आंदोलन की पटकथा पर आधारित फिल्म है."

माउंटेन मैन को मिले भारत रत्न: इस फिल्म में पूर्व सीएम जितेंद्र मांझी के दामाद इंजीनियर देवेंद्र मांझी भी हैं, जिन्होंने मुख्य अभिनेता का रोल निभाया. देवेंद्र मांझी ने कहा कि "एपीआर में इस फिल्म का प्राइम शो हुआ है. जब तक हमारी ऐसी मांगों को पूरा नहीं किया जाता रहेगा, जैसे कि बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाने की है, तब तक ऐसी फिल्म बनती रहेगी. यह फिल्म एक आंदोलन के रूप में है."

ये भी पढ़ें : प्यार की सच्ची मिसालः पहाड़ का सीना चीर फगुनिया की याद में माउंटेन मैन ने बनाया प्रेम पथ

ये भी पढ़ें : Dasrath Manjhi: 'माउंटेन मैन' को मिले भारत रत्न, 2 महीने की पदयात्रा पर निकले 35 लोग, दिल्ली में PM मोदी से करेंगे बात

ये भी पढ़ें : 'बिहार का ताजमहल' है दशरथ मांझी का समाधि स्थल, यहां हाथों से गढ़ी प्यार की परिभाषा

ये भी पढ़ें : माउंटेन मैन दशरथ मांझी के परिवार की माली हालात देख बोले सोनू सूद- 'आज से तंगी खत्म'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.