ETV Bharat / state

Manjhi The Bharat Ratna : कहानी माउंटेन मैन की, जिसने पत्नी की मोहब्बत में पहाड़ का सीना चीर कर रास्ता निकाला

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2023, 2:54 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 3:40 PM IST

बिहार के गया में 'मांझी द भारत रत्न' फिल्म 3 नवंबर यानी आज बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. इस फिल्म में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का भी किरदार है. यह फिल्म 'मांझी द भारत रत्न' को भारत रत्न दिलाए जाने की पटकथा पर आधारित है. इस फिल्म में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के दामाद इंजीनियर देवेंद्र मांझी भी हैं, जिन्होंने मुख्य अभिनेता का रोल निभाया है. पढ़ें पूरी खबर

मांझी द भारत रत्न फिल्म रिलीज
मांझी द भारत रत्न फिल्म रिलीज

गया: 'मांझी द भारत रत्न' बिहार के गया में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. फिल्म में यह दिखाने की कोशिश हुई है, कि भारत रत्न देने में गरीब और अमीर के लिए अलग-अलग मायने हैं. हालांकि इसमें आंदोलन के अलावा मनोरंजन और पारिवारिक स्वरूप को भी फिल्माया गया है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के किरदार के कारण यह फिल्म चर्चा में आ गई है.

दशरथ मांझी की बायोपिक.. 'मांझी द भारत रत्न' : फिल्म 'मांझी द भारत रत्न' में मुख्य अभिनेता की भूमिका निभा रहे इंजीनियर देवेंद्र मांझी बताते हैं, कि एपीआर में आज इस फिल्म का प्राइम शो होगा. फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है, कि भारत रत्न देने की परम्परा गरीब और अमीर के लिए अलग-अलग है. भारत रत्न अभी तक उन्हें मिला है, जो पैसे वाले हैं. जैसे में कोई फिल्म कलाकार को मिलता है, तो उसने उस फिल्म से पैसा कमाया है.

मांझी द भारत रत्न
मांझी द भारत रत्न

'गरीब नहीं होते तो माउंटेन मैन को मिलता भारत रत्न' : देवेंद्र मांझी ने आगे कहा कि, यही स्थिति गायक पर भी लागू होती है. ऐसे में यदि माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न इसलिए नहीं मिला, क्योंकि वह गरीब थे. उन्हें भारत रत्न मिलने के लिए धरना, पैदल मार्च सब कुछ किया गया. दिल्ली तक पैदल मार्च किया गया, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ.

दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग : इस फिल्म में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का भी एक छोटा का किरदार है. जीतन राम मांझी बाबा दशरथ मांझी को भारत दिलाने के लिए आंदोलन के हिमायती बने हैं. उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की है, कि आंदोलन तब तक करो जब तक की नतीजा न निकले. इंजीनियर देवेंद्र मांझी ने बताया कि यह पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है. फिल्म के गानों में भी संदेश है. फिल्म के कुछ पात्र हकीकत नहीं है, जो काल्पनिक हैं.

''मैंने पहले भी कहा था कि विधानसभा जाउं या न जाऊं पर पर्दे पर जरूर आऊंगा, तो मैं पर्दे पर अब आ आया हूं. मैंने अपने कॉलेज के दिनों के समय का भी वर्णन इस फिल्म में किया है. फिल्म की शूटिंग गया, बोधगया और झारखंड में हुई है.'' - देवेंद्र मांझी, अभिनेता

संकट में दशरथ मांझी का परिवार : देवेंद्र मांझी खुद एनआईटी जमशेदपुर का प्रोडक्ट हैं. फिल्म की पूरी कहानी दशरत मांझी के परिवार के ईद-गिर्द घूमती है. यह फिल्म एक आंदोलन के के साथ-साथ मनोरंजन और पारिवारिक फिल्म भी है, जिसमें पूर्व सीएम किरदार में हैं. फिल्म के डायरेक्टर चंदन ठाकुर हैं. वही आर्टिस्ट के तौर पर इंजीनियर देवेंद्र मांझी, करण गुप्ता, श्वेता गुप्ता समेत अन्य हैं.

'मांझी द भारत रत्न'
दशरथ मांझी

कहानी 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी की : फिल्म 'मांझी द भारत रत्न' बिहार के गया जिले के गरीब मजदूर रहे दशरथ मांझी की बायोपिक है. वहीं दशरथ मांझी जिन्होंने हथौड़ा और छेनी से पहाड़ को काटकर रास्ता तैयार किया था. दशरथ मांझी की इस कोशिश ने गया जिले के वजीरगंज और अतरी के बीच की दूरी 55 किलोमीटर से घटकर 15 किलोमीटर रह गई.

दशरथ मांझी, 73 साल की उम्र में निधन: बता दें कि दशरथ मांझी का 17 अगस्त 2007 को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. दशरथ मांझी को गॉल ब्लैडर का कैंसर था. जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था. हालांकि दशरथ मांझी की मृत्यु के बाद गया जिले के गहलौर के लिए नीतीश सरकार ने कई बड़े ऐलान किए. दशरथ मांझी की जीवनी पर इससे पहले भी फिल्म निर्देशक केतन मेहता ने साल 2015 में द माउंटेन मैन फिल्म बनाई, जिसमें मुख्य किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे.

माउंटेन मैन के लिए मांझी ने मांगा भारत रत्न: वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग कई वर्षों से कर रहे हैं. पिछले साल मांझी के बेटे संतोष सुमन इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले थे, और दशरत मांझी के लिए भारत रत्न की मांग की थी. दशरथ मांझी की पुण्यतिथि के मौके पर जीतन राम मांझी ने एक कार्यक्रम में ऐलान किया था कि ''जब तक उन्हें भारत रत्न की उपाधि नहीं मिलती है, तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे.''

ये भी पढ़ें : प्यार की सच्ची मिसालः पहाड़ का सीना चीर फगुनिया की याद में माउंटेन मैन ने बनाया प्रेम पथ

ये भी पढ़ें : Dasrath Manjhi: 'माउंटेन मैन' को मिले भारत रत्न, 2 महीने की पदयात्रा पर निकले 35 लोग, दिल्ली में PM मोदी से करेंगे बात

ये भी पढ़ें : 'बिहार का ताजमहल' है दशरथ मांझी का समाधि स्थल, यहां हाथों से गढ़ी प्यार की परिभाषा

ये भी पढ़ें : माउंटेन मैन दशरथ मांझी के परिवार की माली हालात देख बोले सोनू सूद- 'आज से तंगी खत्म'

Last Updated : Nov 3, 2023, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.