ETV Bharat / state

Bihar Drought : किसानों की उम्मीदों का कृषि मंत्री ने उड़ाया मजाक, बोले - बारिश के लिए BJP नहीं कर रही पूजा-पाठ

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 7:18 PM IST

बिहार में सूखा को लेकर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने विवादित बयान देकर किसानों की उम्मीदों का मजाक बना दिया. एक ओर वह किसानों को ईश्वर स्वरूप बता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी पर निशाना साधने के चक्कर में सुखाड़ को लेकर मजाक करने लगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री, बिहार

गया : बिहार में सुखाड़ को लेकर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने मलहम तो अभी तक नहीं लगाया लेकिन उनके जख्मों को अपने बयानों से जरूर कुरेद दिया. दरअसल, बारिश नहीं होने से परेशान किसानों को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसपर भी राजनीति करनी शुरू कर दी. कृषि मंत्री ने अजीबोगरीब जवाब देते हुए कहा कि ''बीजेपी के साथियों से आग्रह किया है कि एक बार पूजा-पाठ करा दें जिससे बिहार में बारिश हो जाए, लेकिन वो सुन ही नहीं रहे.''

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'बिहार के सभी जिलों को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को आर्थिक सहायता दे सरकार'- बीजेपी

''जितना किसान परेशान है उतना ही सरकार भी किसानों के पीछे खड़ी है. बिहार के खजाने पर सबसे पहला अधिकार है तो वो किसानों का है. किसान ईश्वर स्वरूप है. हमने भाजपा के मित्रों से कई बार कहा है कि बारिश नहीं हो रही तो पूजा पाठ करा दें. इतना मंदिर मस्जिद करते हैं. वो सुन ही नहीं रहे.''- कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री, बिहार

सुखाड़ पर कृषि मंत्री का खिलवाड़? : गौरतलब है कि कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत गया में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बारिश नहीं होने से किसानों के चेहरे पर आई शिकन पर पूछे गए सवाल के विषय पर अजीबोगरीब जवाब दिया. कुमार सर्वजीत ने कहा कि बारिश नहीं हो रही है, मैंने भाजपा के साथियों से आग्रह किया है, कि पूजा करा दो.. बारिश हो जाएगी. लेकिन भाजपा के लोग मंदिर-मस्जिद बनाने के चक्कर में रहते हैं. हमने आग्रह किया है, लेकिन सुन नहीं रहे हैं. बिहार के कृषि मंत्री ने कहा कि कौन-कौन बाबा आए प्रवचन किया, किंतु बारिश या किसान के लिए प्रवचन नहीं दिया. फिलहाल भीषण परेशानी झेल रहे किसानों पर कृषि मंत्री का यह मजाकिया बयान निश्चित तौर पर उनके दुखती रग पर हाथ डालने की तरह है.



अभी राहत के लिए करना होगा इंतजार : कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि अभी किसानों को सरकार से राहत के लिए कुछ और दिनों का इंतजार करना होगा. मौसम वैज्ञानिकों ने इस सप्ताह में बारिश की संभावना कही है. ऐसे में हम इंतजार कर रहे हैं. अगले आने वाले दिनों में अच्छी बारिश नहीं होती है, तभी किसानों के लिए फैसले लेंगे.

किसानों के पीछे सरकार खड़ी.. : कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत एक ओर किसानों के हित में भाजपा द्वारा पूजा करा देने पर बारिश होने की बात कही है, तो दूसरी ओर उन्हें ईश्वर स्वरूप भी बताया है. उन्होंने कहा है कि बिहार के खजाने पर अधिकार किसानों का है. किसान बारिश नहीं होने से परेशान है, चिंतित हैं. वहीं, सरकार इसके लिए तत्पर है. राज्य सरकार, उपमुख्यमंत्री और कृषि मंत्री पूरी तत्परता के साथ किसानों के लिए लगे हुए हैं.

मक्के का बीज बांटा गया मुफ्त : मुख्यमंत्री का निर्देश है कि किसानों को लेकर चर्चा बनाए रखें. हम लगातार किसानों और उनकी समस्याओं पर नजर बनाए हुए हैं. धान की रोपनी नहीं तो मक्का की फसल के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें. उन्होंने गया जिले में 950 क्विंटल मक्के के बीज भी दिए हैं, जो कि निशुल्क बांटे जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.