ETV Bharat / state

'आरक्षण में छेड़छाड़, 75 साल बाद भी दलित समाज पिछड़ा' : कृषि मंत्री

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 4:17 PM IST

गया में दो दिवसीय दुसाध महापंचायत (Dusadh Mahapanchayat in Gaya) का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार में कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत शामिल हुए. कार्यक्रम में बिहार-झारखंड सहित 6 राज्यों से समाज के सैकड़ों लोग शामिल होने आए थे.

गया में दो दिवसीय दुसाध महापंचायत
गया में दो दिवसीय दुसाध महापंचायत

गया: बिहार के गया में दो दिवसीय दुसाध महापंचायत का कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत (Agriculture Minister Kumar Sarvjit) ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. कार्यक्रम का आयोजन भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के बैनर तले शहर के एफसीआई गोदाम स्थित दुलारी गार्डन के प्रांगण में किया गया था. इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि आजादी के समय जो दलित समाज की स्थिति थी, आज भी वही स्थिति बनी हुई है. इसका मुख्य कारण है कि जो आरक्षण दलितों को मिला था, उसमें छेड़छाड़ किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: गया में बोले कृषि मंत्री- सर्वे कराकर किसानों को दिया जाएगा मुआवजा

गया में दो दिवसीय दुसाध महापंचायत

नौकरियों में नहीं मिल रहा आरक्षण: उन्होंने कहा कि समाज को जगाने के उद्देश्य के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वर्तमान समय में जो देश की परिस्थिति है, वह ठीक नहीं है. सरकारी नौकरियों में जो आरक्षण मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रहा है. इस कारण देश में एक बड़ा आंदोलन होने की स्थिति बन गई है. उन्होनें सवाल करते हुए बोला कि आखिर क्यों 75 साल पहले जो दलित की स्थिति थी, वही आज भी बनी हुई है. इन तमाम बातों को लेकर दुसाध महापंचायत का आयोजन किया गया था.

यह भी पढ़ें: 'बिहार में शराबबंदी है तो फिर ट्रकों का भंडार कहां से मिल रहा है', अब महागठबंधन में ही उठने लगे सवाल

नेपाल से भी आए थे सैकड़ों लोग: इससे पहले कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और फूल-माला पहनाकर किया गया. अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के बैनर तले किए गए कार्यक्रम में बिहार-झारखंड सहित 6 राज्यों से समाज के लोग आए थे. नेपाल से भी सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान विशेष रूप से अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत कुमार, गया मेयर गणेश पासवान, मीडिया प्रभारी विपिन कुमार सहित हजारों लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.