ETV Bharat / state

गया: छिनतई का आरोपी मेडिकल कॉलेज से फरार, SSP ने दिये जांच के आदेश

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 11:42 PM IST

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीबाग मुहल्ले में गुरुवार को बाइक सवार लुटेरे ढ़ाई लाख रुपये झपट कर भाग रहे थे. जिसमे एक आरोपी राकेश यादव को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. लोगों ने घायल आरोपी को मुफस्सिल थाना को सौंप दिया था.

गया
छिनतई का आरोपी मेडिकल कॉलेज से फरार

गया: जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छिनतई का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया. शुक्रवार को आरोपी के फरार होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने वजीरगंज डीएसपी को जांच का आदेश दिया है.

लूट के दौरान धराया था आरोपी
बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीबाग मुहल्ले में गुरुवार को बाइक सवार लुटेरे ढ़ाई लाख रुपये झपट कर भाग रहे थे. जिसमें एक आरोपी राकेश यादव को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. मौके पर आरोपी राकेश यादव की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. साथ ही लोगों ने घायल आरोपी को मुफस्सिल थाना को सौंप दिया. वहीं, दो पुलिसकर्मियों के साथ आरोपी को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था. जहां आरोपी सुबह करीब तीन बजे पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.

पेश है रिपोर्ट

एसएसपी ने दिये जांच के आदेश
आरोपी के फरार होने पर कई तरह की बातें की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है आरोपी को होमगार्ड के साथ भेजना ही लापरवाही है. वहीं, कइयों ने आशंका जताई कि कोढ़ा गिरोह के सदस्य आरोपी को अस्पताल से भगा ले गए. मामले में अस्पताल प्रबंधन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने वजीरगंज डीएसपी को घटना की जांच का आदेश दिया है.

Intro:गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से छिनतई के आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया, आरोपी कर फरार होने पर पुलिस महकमा मचा हड़कंप , एसएसपी राजीव मिश्रा ने वजीरगंज डीएसपी को जांच का आदेश दिया।


Body:आपको बता दे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीबाग मुहल्ले में बाइक पर सवार लुटेरों में ने ढाई लाख रुपये झपट कर भाग रहा था उसी में राकेश यादव पब्लिक के हाथों चढ़ गया। आरोपी को लोगो ने जमकर धुनाई कर दिया। घायल आरोपी को मुफस्सिल थाना दो पुलिसकर्मियों के साथ मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था। जहां आरोपी ने सुबह में करीब तीन बजे पुलिसकर्मियों को चकमा देते हुए फरार होगया।

वही आरोपी के फरार को लेकर कई बातें की जा रही है , स्थानीय का कहना है आरोपी के साथ होमगार्ड भेजना ही लापरवाही है , कइयों लोगो का कहना कोढ़ा गिरोह के सदस्यों ने आरोपी को अस्पताल से भगा दिया।


Conclusion:दरअसल इस मामले में अस्पताल प्रबंधन कुछ बोलने से परहेज कर रहा है वही एसएसपी राजीव मिश्रा ने वजीरगंज डीएसपी को इस घटना के जांच का आदेश दिया हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.