ETV Bharat / state

गया में कार से 68 लाख कैश बरामद, झारखंड के दो युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 7:40 PM IST

गया एसएसपी हरप्रीत कौर (Gaya SSP Harpreet Kaur) द्वारा गठित विशेष टीम ने स्पेशल ड्राइव के दौरान एक कार से 68 लाख रुपए कैश बरामद किया है. इस मामले में टीम ने झारखंड के दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. घटना की सूचना आयकर विभाग को भी दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

कार से 68 लाख कैश बरामद
कार से 68 लाख कैश बरामद

गया: बिहार के गया (Gaya Crime News) में एसएसपी की गठित क्यूआरटी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम द्वारा चलाए जा रहे स्पेशल ड्राइव के दौरान एक कार की तलाशी ली गई. इस दौरान कार से 68 लाख से अधिक कैश की बरामदगी (68 lakh cash recovered from car) हुई है. टीम ने मौके से दो युवकों को हिरासत में लिया है. दोनों झारखंड के रहने वाला है. पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने कैश के संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में कार से 3 करोड़ रुपये कैश बरामद, लखनऊ से सिलीगुड़ी ले जाए जा रहे थे पैसे

रामपुर थाना इलाके में चला स्पेशल ड्राइव: गया शहर के रामपुर थाना अंतर्गत क्यूआरटी (एसएसपी द्वारा गठित विशेष टीम) द्वारा सोमवार की देर रात्रि में स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा था. इसी दौरान रामपुर थाना अंतर्गत गेवाल बीघा के समीप एक कार को रोका गया. तलाशी के दौरान कार से दो बैग मिले, जिसमें एक बैग में 50 लाख और दूसरे बैग में 18 लाख से अधिक नकदी रखे थे. कुल 68 लाख 25 हजार 9 सौ रुपए बरामद किए गए. इतने बड़े पैमाने पर नकदी को झारखंड के रामगढ़ ले जाया जा रहा था.

खुद को बता रहे सरिया का व्यवसाई: कार से रुपए मिलने के बाद पुलिस ने पैसे के साथ दोनों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए रवि कुमार सिंह, पिता वीरेंद्र सिंह, बीआर कॉलोनी रांची रोड पोस्ट मरार जिला रामगढ़ और दूसरा व्यक्ति राहुल कुमार सिंह खुसरो थाना बेरमो जिला बोकारो का रहने वाला है. दोनों का कहना है, कि वे लोग सरिया का व्यवसाय करते हैं. रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार के सहयोग से छापेमारी करने वाली क्यूआरटी टीम में पीटीसी तनवीर, सिपाही रवि शंकर कुमार, सिपाही फुदल कुमार शामिल थे.

गया और जहानाबाद से पैसे लाए जाने की बात: इन दोनों के द्वारा पुलिस को बताया गया है, कि काशीनाथ मोड़ स्थित कमलेश पोद्दार से पचास लाख रुपए और जहानाबाद अनिल स्टील से 18 लाख 25 हजार 9 सौ रुपया लिए और इसे झारखंड लेकर जा रहे थे. हालांकि, गया पुलिस ने इसकी सत्यता जानने को लेकर कार्रवाई की तो जिस व्यवसाई से पैसे लेने की बात कह रहे थे. वह दोनों मुकर गए. बड़े पैमाने पर जब्त कैश का मामला पूरी तरह से संदिग्ध होता जा रहा है. फिलहाल पैसे को ट्रेजरी में रखवाया जा रहा है. वहीं, आयकर विभाग की टीम को भी इसकी जानकारी दी गई है. सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम मामले की पड़ताल में जुट गई है.

आयकर विभाग को दी गई जानकारी: इस संबंध में गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि 68 लाख से अधिक की राशि के साथ दो युवकों को पकड़ा गया है. पैसे के संबंध में दोनों से पूछताछ की गई है, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है. ऐसे में पैसे को ट्रेजरी में जमा करवाया जा रहा है. वहीं आयकर विभाग की टीम को भी इसकी सूचना दी गई है. आयकर की टीम पहुंचकर मामले की सत्यता जांच करेगी. पुलिस अपनी ओर से आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. हिरासत में लिए गए दोनों में से किसी व्यक्ति के पास मूल दस्तावेज नहीं मिले हैं. सभी नोट पैक होने के साथ ही पांच-पांच सौ के थे.

ये भी पढ़ें-पटना में कार्यपालक अभियंता हरेकृष्ण प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी, 50 लाख कैश बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.