ETV Bharat / state

गया: दो दिनों में ही हीट वेव से 17 लोगों की मौत, 44 अभी भी भर्ती

author img

By

Published : Jun 16, 2019, 4:40 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 7:24 PM IST

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि पिछले 2 दिनों में 11 लोगों की मौत हीटवेव के कारण हुई है. जबकि 6 मरीज मरणासन्न हाल में ही अस्पताल पहुंचे थे.

मरीजों से पटा अस्पताल

गया: जिले में भयानक गर्मी से मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है. यह आंकड़ा महज 2 दिनों का है. वहीं, 44 लोग अभी भी शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं. अस्पताल में मरीजों का आना लगातार जारी है.

gaya
मरीजों से पटा अस्पताल

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि पिछले 2 दिनों में 11 लोगों की मौत हीटवेव के कारण हुई है. जबकि 6 मरीज मरणासन्न हाल में ही अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि अभी भी अस्पताल में 44 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिनके लिए सारी सुविधाएं अस्पताल में मौजूद हैं.

जानकारी देते अस्पताल अधीक्षक

मरीजों में गया के मरीज अधिक
अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि मरीजों के समुचित इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन ने हर संभव व्यवस्था की है. मरीजों के लिए अलग से बेड लगाए गए हैं. मैन पावर में भी बढ़ोत्तरी की गई है. साथ ही अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध हैं. मरीजों की स्थिति से जिला प्रशासन को भी अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मरीजों मे सबसे अधिक गया जिले के लोग हैं. इसके अलावा नवादा, औरंगाबाद और झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज से भी मरीज इलाज के लिए पहुंचे हैं.

Intro:BH_Gaya_pradeep_Kr_Singh_Heat_Wave_Mout_Update गया में हिट वेव से मरने वालों की संख्या 17 पहुंची, 44 मरीजों का अभी भी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में हो रहा इलाज, मरीजों के लिए अस्पताल प्रबंधन ने अलग से बेड लगाया


Body:गया: विगत 2 दिनों में गया में हीटवेव से मरने वालों की संख्या 17 पहुंच चुकी है। वहीं 44 लोगों का अभी भी शहर में के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है । अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि विगत 2 दिनों में ही हीटवेव से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 6 मरीज मरणासन्न अवस्था में अस्पताल पहुंचे हैं । उन्होंने बताया कि अभी भी अस्पताल में 44 मरीजों का इलाज चल रहा है । मरीजों की समुचित इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन ने हरसंभव व्यवस्था की है । मरीजों के लिए अलग से बेड लगाए गए हैं। मैन पावर बढ़ाया गया है । पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं । जो भी मरीज यहां आ रहे हैं उनका समुचित इलाज अस्पताल के चिकित्सको द्वारा किया जा रहा है। मरीजों की स्थिति से जिला प्रशासन भी अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक गया जिले से मरीज यहां इलाज के लिए भर्ती हो रहे हैं । इसके अलावा नवादा, औरंगाबाद और झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज से मरीज यहां इलाज के लिए पहुंचे हैं। बाइट - डॉ विजय कृष्ण प्रसाद ,अधीक्षक ,अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल रिपोर्ट -प्रदीप कुमार सिंह गया


Conclusion:
Last Updated :Jun 16, 2019, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.