ETV Bharat / state

मोतिहारी में बर्थडे पार्टी में युवक का फायरिंग करते वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 6:28 PM IST

पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र से बर्थडे पार्टी में डीजे के धुन पर हथियार लहराने का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया (Police arrested young man who fired) है. वहीं, दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

हथियार लहराने का वीडियो वायरल
हथियार लहराने का वीडियो वायरल

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में किसी भी कार्यक्रम में हथियार लहराना एक फैशन बन गया है. बर्थडे और शादी समेत अन्य समारोह में हथियार लहराने का वीडियो आए दिन वायरल हो रहा है और पुलिस कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन इसके बाद भी जिले के बदमिजाज लोग शराब के नशे में हथियार लहराने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में हथियार लहराने का एक वीडियो (Video of young man firing viral) फिर से सामने आया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: शादी समारोह में ठांय-ठांय, डांसर के सामने बंदूक से फायरिंग

बर्थडे पार्टी में फायरिंग: जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र से बर्थडे पार्टी में डीजे के धुन पर हथियार लहराने का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में भोजपुरी के अश्लील गीत पर डांस कर रहा युवक अवैध हथियार से फायरिंग करता हुआ दिख रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके एक अन्य साथी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

युवक का फायरिंग करते वीडियो वायरल: मिली जानकारी के अनुसार घोड़ासहन थाना क्षेत्र के जगीराहां कोठी टोला में विजय यादव के बेटे का बर्थडे था. इस मौके पर पार्टी का आयोजन किया गया था. जिस पार्टी में उसका कुछ साथी भी आया था. डीजे पर गाना चल रहा था. जैसे-जैसे रात गहराता गया, भोजपुरी के अश्लील गाने बजने लगे. इस पर सभी डांस कर रहे थे, फिर वहां मौजूद युवक अपना आपा खोने लगे और पिस्टल निकाल कर डांस करने लगे. पिस्तौल को हाथों में लहराते हुए डांस कर रहा युवक फायरिंग करने लगा.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: इसी दौरान वहां उपस्थित किसी व्यक्ति ने हथियार लहराकर फायरिंग करते हुए युवक का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और वीडियो की सत्यता में जुट गई. तबतक सभी युवक भूमिगत हो गए. वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरु की और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.

"बर्थडे पार्टी में फायरिंग करने का वायरल वीडियो एक सप्ताह पुराना है. वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा युवक बादल यादव है, जो विजय यादव का साथी है. बादल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं विजय यादव को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है."- संतोष शर्मा, घोड़ासहन थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- VIDEO: नालंदा में हर्षफायरिंग का वीडियो वायरल, जमकर हुई हथियार की नुमाइश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.