ETV Bharat / state

नेपाल से आनेवाली गाड़ियों की होगी सघन चेकिंग, मीटिंग में विशेष सचिव ने दिए खास निर्देश

author img

By

Published : Aug 13, 2019, 8:35 AM IST

विशेष सचिव एन शिवा सेलम ने एनएचआई के अधिकारी को पिपराकोठी से आईसीपी तक के सड़क को हर हाल में 1 साल के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की इसकी मॉनिटरिंग पीएमओ से होगी.

मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के विशेष सचिव ने की बैठक

रक्सौल : भारत-नेपाल सीमा पर स्थापित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट परिसर में मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के विशेष सचिव सोमवार को रक्सौल पहुंचे. यहां उन्होंने रेलवे माल गोदाम, आईसीपी और ड्राई पोर्ट का निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने आईसीपी में एनएचआई, आइओसीएल,पीडब्ल्यूआई, एस एस बी,कॉनकोर, इमीग्रेशन, एंबेसी, रेलवे और एलपीआई के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.

विशेष सचिव ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की

आईसीपी गेट के बाहर नहीं खड़ी होंगी मालवाहक गाड़ियां

विशेष सचिव एन शिवा सेलम ने एनएचआई के अधिकारी को पिपराकोठी से आईसीपी तक की सड़क को हर हाल में 1 साल के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग पीएमओ से होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आईसीपी गेट के बाहर मालवाहक गाड़ियां खड़ी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि टोकन सिस्टम लागू कर आईसीपी परिसर के अंदर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें. वहीं ओवरलोड मालवाहक गाड़ियों का आईसीपी में प्रवेश प्रतिबंध पर उन्होंने कहा कि गाड़ियों के वजन के बाद ही पेपर क्लियर होगी. ओवरलोड वाहन चालकों को जुर्माना के साथ अधिक लोडेड सामानों को आईसीपी में ही अनलोडिंग करना होगा.

आयात -निर्यात की एक-एक गाड़ी जांच करने का निर्देश

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रक्सौल आईसीपी में बीएसएनएल के साथ एयरटेल की लीज लाइन की व्यवस्था है. रक्सौल कस्टम बीएसएनएल के नेटवर्क समस्या होने पर एयरटेल का उपयोग करें. वहीं नेपाल से आने वाली खाली गाड़ियों का 72 घंटे का अल्टीमेटम टाइमिंग समाप्त करने का निर्देश दिया गया, और आयात-निर्यात की एक-एक गाड़ी जांच करने का निर्देश दिया गया.

Intro:रक्सौल ----भारत-नेपाल सीमा पर स्थापित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट परिसर में मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के विशेष सचिव सोमवार को रक्सौल पहुंचे, जहां उन्होंने रेलवे माल गोदाम ,आईसीपी और ड्राई पोर्ट का निरीक्षण किया उसके बाद आईसीपी में एनएचआई, आइओसीएल,पीडब्ल्यूआई ,एस एस बी,कॉनकोर ,इमीग्रेशन ,एंबेसी, रेलवे ,एलपीआई के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया၊Body:विशेष सचिव एन० शिवा सेलम एनएचआई के अधिकारी को पिपराकोठी से आईसीपी तक के सड़क को हर हाल में 1 साल के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया और उन्होंने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग पीएमओ से होगी, साथ ही उन्होंने कहा कि आईसीपी गेट के बाहर मालवाहक गाड़ियां खड़ी नहीं होगी टोकन सिस्टम लागू कर आईसीपी परिसर के अंदर पार्किंग का व्यवस्था सुनिश्चित करें ऐसा निर्देश एलपीआई को दिया वहीं ओवरलोड मालवाहक गाड़ियों का आईसीपी में प्रवेश प्रतिबंध तथा गाड़ियों के वजन के बाद ही पेपर क्लियर इसकी प्रक्रिया होगी ओवरलोड वाहन चालकों को जुर्माना के साथ अधिक लोडेड सामानों को आईसीपी में ही अनलोडिंग करना होगा၊Conclusion:रक्सौल आईसीपी में बीएसएनएल के साथ एयरटेल की लीज लाइन की व्यवस्था है रक्सौल कस्टम बीएसएनएल के नेटवर्क समस्या होने पर एयरटेल का उपयोग करें ,नेपाल से आने वाले खाली गाड़ियों का 72 घंटे का अल्टीमेटम टाइमिंग समाप्त करने का निर्देश दिया कहा जब चाहे मालवाहक गाड़ी आईसीपी होकर भारत आएगी कस्टम की एक टीम पूर्ण रूप से आईसीपी में स्थापित करने का निर्देश किया ,जिसकी मांग विगत दिनों स्थानीय सांसद संजय जयसवाल ने संसद में किया था उक्त टीम की सूचना मेल पर उपलब्ध कराएं आयात -निर्यात की एक-एक गाड़ी जांच करने का निर्देश दिया ऑफिस के बजाय गाड़ी के पास ही जाकर गाड़ी की जांच कर गाड़ी को क्लीयरेंस करें ऐसा निर्देश कस्टम को दिया आईसीपी में लगे एक्सरे मशीन का भी उपयोग करें၊_bhc_rxl_10080
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.