ETV Bharat / state

मोतिहारी: एसएसबी ने गांजा के साथ नेपाल के तस्कर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 1:42 AM IST

पकड़ा गया तस्कर
पकड़ा गया तस्कर

भारत नेपाल सीमा से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार गांजा तस्कर नेपाल का रहने वाला है.

मोतिहारी: सशस्त्र सीमा बल 20वीं वाहिनी के जवानों ने भारत नेपाल सीमा से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गांजा तस्कर नेपाल का रहने वाला है. तस्कर के पास से एसएसबी ने डेढ़ किलो गांजा जब्त किया है. तस्कर को एसएसबी ने स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है.

पकड़ा गया तस्कर
पकड़ा गया तस्कर

नेपाल का रहने वाला है तस्कर

दरअसल, रात के अंधेरे में नेपाल की तरफ से भारतीय परिक्षेत्र में एक युवक आता दिखा. एसएसबी के जवानों को देख वह भागने का प्रयास किया परन्तु जवानों ने पीछा कर धर दबोचा. पकड़े तस्कर की तलाशी ली गई. तो प्लास्टिक के पैकेट से गांजा बरामद हुआ. गिरफ्तार तस्कर की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के रौतहट जिला स्थित लछमिनिया गांव के रहने वाले मनोज महतो के रूप में हुई है.

एसएसबी ने की पूछताछ

एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की. फिर जब्त गांजा समेत तस्कर को कुंडवा चैनपुर पुलिस को सौंप दिया है. कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष संजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.