ETV Bharat / state

मोतिहारी में 6 बदमाश गिरफ्तार, आर्केस्ट्रा में हथियार लहराने का आरोप

author img

By

Published : May 9, 2022, 7:32 AM IST

मोतिहारी ने हरसिद्धि पुलिस (Harsidhi Police Station) ने छह बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल, आर्केस्ट्रा में डांस के दौरान हथियार लहराने का एक वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Six  Arrested
Six Arrested

मोतिहारी: आर्केस्ट्रा में हथियार लहराना बदमाशों को महंगा पड़ा है. पूर्वी चंपारण जिला की हरसिद्धि पुलिस (Arrested in Motihari) ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं. उन बदमाशों के पास से रिवॉल्वर भी बरामद हुई है. कुछ दिन पहले एक शादी की बारात में आर्केस्ट्रा डांस के दौरान बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने के समय हथियार लहराया गया था. हथियार को लहराने का वीडियो खूब तेजी से वायरल हुआ. इसी वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक अर्टिगा कार, दो देसी कट्टा, 3.15 बोर की पांच कारतूस बरामद हुई है. बदमाशों के पास से एक बिना नंबर की हीरो बाइक भी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें- कार्बाइन, देसी कट्टा और 4 बम के साथ तीन गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे बदमाश

फायरिंग का वीडियो वायरल: अरेराज डीएसपी रंजन कुमार (DSP Ranjan Kumar) ने बताया कि आर्केस्ट्रा में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. गुप्त सूचना के आधार पर जिले के अंतर्गत छपवा रोड में हथियार लहरा रहे कार सवार चार युवकों को हीरो होंडा एजेंसी के पास पुलिस ने ओवरटेक कर अर्टिगा गाड़ी से गिरफ्तार किया है. जबकि बाइक पर सवार दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. उस समय फरार हुए बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर उसी रात में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले मोतिहारी में आयोजित एक आर्केस्ट्रा में हथियार लहराने का वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में कुछ युवक अपने अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- बाइक सावर को लूट रहे थे बदमाश तभी पहुंच गई बेगूसराय पुलिस, पिस्टल के साथ अपराधियों को दबोचा

गिरफ्तार किए गए बदमाश: डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गए बदमाश की पहचान क्रमश: विवेकानंद,अंकित, राजू और गुड्डू के रुप में हुई है. जो बैरिया डीह के रहने वाले बताये जा रहे हैं. जबकि नारद और विजय सहनी तुरकौलिया थाना क्षेत्र के धनबरैया के रहने वाला है. वहीं विवेकानंद और अंकित वायरल वीडियो में हथियार लहराते देखे गए हैं. उसके साथ पकड़ा गया अंकित मझौलिया थाना के लूटकांड में वांटेड है. वहीं राजू कुमार तस्करी और नारद कुमार बाइक लूटकांड का मास्टरमाइंड है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.