मोतिहारी में सरकारी गाड़ियों की रोशनी में इंटर की परीक्षा का मामला, SDO ने DM को सौंपी रिपोर्ट

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 10:07 PM IST

सरकारी गाड़ियों की रोशनी में इंटर की परीक्षा

मोतिहारी में ईटीवी भारत की खबर का असर (Impact of News of ETV Bharat) हुआ है. सरकारी गाड़ियों की रोशनी में इंटर की परीक्षा (Inter Exam in Light of Vehicles) लेने के मामले में कार्रवाई होनी तय है. सदर एसडीओ ने कुव्यवस्थाओं को लेकर डीएम को रिपोर्ट सौंप दी है.

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में सरकारी गाड़ियों की रोशनी में इंटर की परीक्षा (Inter Exam in Light of Vehicles) की तस्वीर सामने आने के बाद जिला प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मामले में कार्रवाई शुरू की. अब सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव ने परीक्षा केंद्र पर कुव्यवस्थाओं को लेकर अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है. माना जा रहा है कि केंद्राधीक्षक समेत सात शिक्षक कार्रवाई की जद में हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: दूसरे दिन हुई फिजिक्स की परीक्षा, परीक्षार्थियों ने बताया कठिन थे प्रश्न पत्र

दरअसल, मंगलवार से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट की दूसरी पाली की परीक्षा में महाराजा हरेंद्र किशोर परीक्षा केंद्र पर अव्यवस्था के कारण 4:00 बजे तक परीक्षार्थियों के बीच प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका वितरित नहीं की जा सकी थी. जिसके कारण परीक्षार्थी और उनके अभिभावक हंगामा करने लगे. इसकी जानकारी मिलने पर डीएम, सदर एसडीओ और डीएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और परीक्षार्थियों को शांत कराकर 4:30 बजे से परीक्षा शुरु कराया गया. देर शाम तक चली परीक्षा में जेनरेटर के अलावा सरकारी गाड़ियों के लाईट्स में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी.

इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाई थी. ईटीवी की खबर पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए परीक्षा केंद्र की कुव्यवस्था पर रिपोर्ट तलब किया था. डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर सदर एसडीओ ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है.

एसडीओ सौरभ सुमन यादव ने बताया कि महाराजा हरेंद्र किशोर परीक्षा केंद्र पर सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर कुछ कन्फ्यूजन हुआ था, जिस कारण उत्तर पुस्तिका देने में विलंब हुआ था. उन्होंने बताया कि कैम्पस में लाईट के लिए गाड़ियों के लाईट्स का उपयोग हुआ था. जबकि परीक्षार्थियों के लिए लाईट की समुचित व्यवस्था जेनरेटर के द्वारा किया गया था. उन्होंने बताया कि केंद्राधीक्षक को हटा दिया गया है और दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है.

ये भी पढे़ं-Khagaria News: इंटर परीक्षा के कारण सड़कों पर छात्रों-अभिभावकों का सैलाब, बढ़ी परेशानी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.