ETV Bharat / state

मोतिहारी: पैक्स अध्यक्ष की हत्या के बाद लोगों ने किया हंगामा और पुलिस पर पथराव, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 12:41 AM IST

हरसिद्धि थाना में अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता की गोली मारकर हुई हत्या के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया. इस घटना में एसपी समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. पुलिस ने उग्र भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी.

मोतिहारी
मोतिहारी

मोतिहारी: जिले के हरसिद्धि थाना में अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद स्थानीय चौकीदार ने एक शूटर को खदेड़कर पकड़ लिया. जिसके निशानदेही पर स्थानीय मुखिया की गिरफ्तारी हुई. इधर हत्या से आक्रोशित स्थानीय लोग उग्र हो गए और हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया चौक पर जमकर बवाल काटा. अनियंत्रित भीड़ जब कई थाना की पुलिस से भी नहीं संभली. तब एसपी नवीन चंद्र झा पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और खुद मोर्चा संभाला.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: गयाः पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

पथराव में एसपी समेत कई पुलिसकर्मी हुए जख्मी
उग्र भीड़ शूटर और मुखिया को स्थानीय लोगों के हवाले करने की मांग करने लगे. उसके बाद भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया. पथराव में एसपी नवीनचंद्र झा, अरेराज डीएसपी ज्योति प्रकाश, हरसिद्धि थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह और मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रोहित कुमार समेत कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. जिसमें एसपी के गार्ड अनुज कुमार और अरेराज डीएसपी को गंभीर चोटें आई हैं.

एसपी ने संभाला मौर्चा
एसपी ने संभाला मौर्चा

उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को दर्जनों राउंड गोलियां चलानी पड़ी. तब जाकर हंगामा शांत हुआ. हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने लोगों की धड़ पकड़ शुरु की और पुलिस पर हमला करने समेत हथियार लूटने के प्रयास के आरोप में 54 बवाल काटने वाले लोग गिरफ्तार किए गए.

करनी पड़ी हवाई फायरिंग-एसपी
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष के हत्या के बाद लोगों ने पुलिस पर हमला किया और हथियार छिनने का प्रयास भी किए. जिस कारण उग्र हो चुकी भीड़ को नियंत्रित करने करने के लिए फायरिंग करनी पड़ी है. एसपी ने बताया कि एक शूटर को चौकीदार ने पकड़ लिया. जिसकी पिटाई स्थानीय लोग कर रहे थे. जिसे हिंसक हो चकी भीड़ के चंगुल से बचाया गया.

यह भी पढ़ें: राबड़ी की गैर मौजूदगी का दिख रहा असर, विधान परिषद में कुंद पड़ी विपक्ष की धार

पैक्स अध्यक्ष की अपराधियों ने की हत्या
दरअसल, मटियरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता अपने खाद बीज के दुकान पर बैठे हुए थे. उसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी आए और पवन गुप्ता को पांच गोलियां मार दी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद एक शूटर को लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी जबकि, दूसरा शूटर भाग खड़ा हुआ. आक्रोशित स्थानीय लोग उग्र हो गए और सड़क पर आगजनी कर बवाल काटने लगे. पुलिस ने उग्र भीड़ को शांत कराने की काफी कोशिश की लेकिन भीड़ ने पथराव शुरु कर दिया. जिसमें कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए.

गिरफ्तार शूटर के पास से बरामद हुआ हथियार
इधर पकड़े गए शूटर के पास से पिस्तौल बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधी अनिल सहनी है. जिसके निशानदेही पर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शूटर के अनुसार मुखिया सुरेंद्र सिंह ने ही पवन गुप्ता की हत्या की सुपारी दी थी. लोगों की पिटाई से जख्मी शूटर अनिल सहनी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घायल पुलिसकर्मियों का भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.