ETV Bharat / state

VIDEO: नचनिया के नाच पर नोट उड़ाते मुखिया पति

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 9:00 PM IST

पूर्वी चंपारण में आचार संहिता का खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. हरसिद्धि प्रखंड के घिउआढ़ार पंचायत के मुखिया पति का नर्तकी पर नोट उड़ाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Mukhiya Husband
Mukhiya Husband

मोतिहारी: बिहार में पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat Chunav ) को लेकर आचार संहिता लागू है, लेकिन पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिला में आचार संहिता का खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral On Social Media) हो रहाे हैं. ताजा मामला हरसिद्धि प्रखंड के घिउआढ़ार पंचायत से जुड़ा हुआ है. घिउआढ़ार पंचायत के मुखिया पति का नर्तकी पर नोट उड़ाने का एक वीडियो जिला में तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- शिक्षक के ठुमका लगाने के मामले में आया ट्विस्ट, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लेडी डांसर भोजपूरी गीतों पर थिरक रही है और वर्तमान मुखिया के पति पन्ना लाल प्रसाद हाथों में नोट पकड़े कुर्सी पर बैठे हुए हैं. डांसर जब गीतो पर डांस करते हुए मुखिया पति के पास पहुंची हैं, तब मुखिया पति अपने हाथों में रखे नोट को एक-एक कर डांसर को देते दिख रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पटना: बार-बालाओं के डांस में फायरिग करने वालों की हो गई पहचान, मामला दर्ज

वायरल वीडियो घिउआढ़ार पंचायत की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, एक छठी हार कार्यक्रम में लेडी डांसर को बुलाया गया था. जहां मुखिया पति भी आमंत्रित थे और छठी हार में आयोजित लेडी डांसर के डांस का लुत्फ उठाते समय मुखिया पति नोट लूटा रहे थे. वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर हरसिद्धि थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने बताया कि उन्हें भी वीडियो मिला है और वायरल वीडियो की जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

नोट- वायरल वीडियो का ETV BHARAT पुष्टि नहीं करता है!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.