शिक्षक के ठुमका लगाने के मामले में आया ट्विस्ट, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 10:56 PM IST

गया

गया (Gaya) में निजी कोचिंग का शिक्षक दिवस (Teachers Day) पर लौंडा नाच के आयोजन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. पढ़ें रिपोर्ट..

गया: बिहार के गया शहर (Gaya) में एक निजी कोचिंग का शिक्षक दिवस (Teachers Day) पर लौंडा नाच के आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गुरु शिष्य की परंपरा को तार-तार करते हुए देखा जा रहा है. ईटीवी भारत ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो यूट्यूब पर ये वीडियो 4 साल पहले का दिखा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: शिक्षक दिवस पर अश्लील गाने पर छात्र-छात्राओं ने लगाए ठुमके

बायोलॉजी क्लासेस के शिक्षक जुबैर खान ने कहा कि ये वीडियो चार साल पुराना है और हर शिक्षक दिवस पर मुझे बदनाम करने के लिए ये वीडियो वायरल किया जाता है. दरअसल, गया शहर स्थित करीमगंज मोहल्ले में संचालित जुबैर खान बायोलॉजी शिक्षण संस्थान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में जुबेर खान कोचिंग संस्थान में 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के दिन लौंडा डांस का आयोजन किया गया था. इस लौंडा डांस में छात्रों के साथ जुबेर खान भी नाच रहे हैं. लोग इस वीडियो पर गुरु शिष्य की मर्यादा तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं. ईटीवी भारत ने इस वीडियो की तहकीकात की तो ये वीडियो जुबैर खान बायोलॉजी शिक्षण संस्थान का 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस का था, लेकिन वीडियो चार साल पहले का था.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'चढ़ल बा जवानी...सुन कंधे पर चढ़ गए मास्टर साहब... छात्र-छात्राओं ने भी जमकर लगाए ठुमके

जुबैर खान बायोलॉजी शिक्षण संस्थान के संचालक जुबैर खान ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया है कि मुझे बदनाम करने के लिए पिछले तीन साल से ये वीडियो वायरल किया जा रहा है. मेरा पूरा परिवार इससे प्रताड़ित हो रहा है. इस साल मेरी कोचिंग में कोरोना काल को देखते हुए 5 सितंबर को किसी तरह का कोई आयोजन नहीं किया गया था, बल्कि छात्रों की मांग पर टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया था. सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न बेच के टेस्ट सीरीज चलते रहे. ये वीडियो 4 साल पुराना है.

''हर साल इस तरह का वीडियो वायरल होने से मेरा पूरा परिवार सामाजिक प्रताड़ना से जूझता है. साथ ही मुझे भी काफी परेशानी झेलना पड़ती है. मैं 2019 से गया पुलिस से आग्रह कर रहा हूं कि इसका उद्भेदन किया जाए कि हर साल इस तरह का वीडियो कौन वायरल कर रहा है. मैने इस संबंध में प्रथमिकी भी दर्ज करवाई है. मैं एसएसपी से आग्रह कर रहा हूं कि इसका उद्भेदन कर मुझे इस परेशानी से मुक्ति दिलवाए.''- जुबैर खान, संचालक, जुबैर खान बायोलॉजी शिक्षण संस्थान

बता दें कि लौंडा डांस का यह वीडियो काफी तेजी से पूरे बिहार में वायरल हो रहा है. ये वीडियो पटना पुलिस की हाथ लगा था, उसने भी इसकी पड़ताल की तो ये वीडियो चार साल पुराना निकला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.