ETV Bharat / state

मोतिहारी: सांसद राधामोहन सिंह ने एम्बुलेंस चालकों के बीच वेपोराइजर मशीन का किया वितरण

author img

By

Published : May 25, 2021, 10:57 PM IST

सांसद राधामोहन सिंह ने सदर अस्पताल में एम्बुलेंस चालकों के बीच वेपोराइजर मशीन का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने एम्बुलेंस चालकों की हौसला अफजाई भी किया.

मोतिहारी
मोतिहारी

मोतिहारी: कोरोना संक्रमण काल में राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं. पूर्वी चंपारण जिला भी इससे अछूता नहीं है. इन सबके बीच सीमित संसाधन के साथ जिले में एम्बुलेंस चालक और कर्मी दिन रात अपनी ड्यूटी में लगे हुए हैं. इसके बावजूद उनके समस्याओं की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है. लेकिन स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने जिले के विभिन्न अस्पतालों में संचालित एम्बुलेंस के चालकों की सुध ली है. सांसद राधामोहन सिंह ने मंगलवार को सदर अस्पताल में एम्बुलेंस चालकों के बीच वेपोराइजर मशीन का वितरण किया.

इसे भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: 20 बच्चों में AES की पुष्टि, चमकी बुखार से पीड़ित 5 बच्चे SKMCH में भर्ती, 1 की हालत नाजुक

सांसद ने एम्बुलेंस चालकों के कार्यों की सराहना की
इस मौके पर सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने एम्बुलेंस चालकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एम्बुलेंस चालकों की सुविधा के लिए उन्हें वेपोराइजर मशीन दिया गया है. ताकि वह जब आराम की स्थिति में आयें, तो भाप ले सकें. जो उन्हें कोरोना जैसी महामारी से बचाने में मदद करेगी.

देखें ये वीडियो

इसे भी पढ़ें:सरकार से सवाल पूछना मेरा अनुरोध है, विरोध नहीं : जीतन राम मांझी

48 एम्बुलेन्स चालकों को दिया वेपोराइजर मशीन
सांसद राधामोहन सिंह ने सदर अस्पताल परिसर में जिले के सभी अस्पतालों में संचालित कुल 48 एम्बुलेंस चालकों और कर्मियों के बीच वेपोराइजर मशीन वितरित किया. साथ हीं उन्होंने एम्बुलेंस चालकों का हौसला अफजाई किया. इस मौके पर सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद सिंह और अस्पताल प्रबंधक विजय चंद्र झा समेत कई अधिकारी और भाजपा नेता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.