ETV Bharat / state

Motihari Crime News: पुलिस ने शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त, हजारों लीटर अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 10:49 PM IST

East Champaran News मोतिहारी पुलिस अवैध शराब के खिलाफ जिला में लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हाजरों लीटर देसी शराब नष्ट करने के साथ कई भट्ठियों को धवस्त कर दिया (Motihari Police Destroyed Several Distilleries). पुलिस की कार्रवाई से पहले माफिया मौके से फरार हो गये.

मोतिहारी में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
मोतिहारी में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

मोतिहारी: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूर्ण रूप से लागू है. इसे लागू करवाने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पूर्वी चंपारण जिला पुलिस भी शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने मुफसिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट में कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. साथ हीं 70 लीटर निर्मित और हजारों लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया. हालांकि, छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- पटना में गंगा किनारे चल रहे शराब के अवैध कारोबार पर पड़ी ड्रोन की नजर, कई भट्टियां ध्वस्त, शराब माफियाओं में हड़कंप

सिकरहना नदी किनारे पुलिस ने किया शराब नष्ट: सिकरहना नदी के किनारे जमीन के अंदर छुपा कर ड्रम में अर्द्धनिर्मित शराब को रखा गया था. जिसे जिला पुलिस ने नष्ट कर दिया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 70 लीटर शराब जब्त किया और लगभग 2400 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट किया. छापेमारी की भनक लगते हीं कारोबारी मौके से भागने में सफल रहे.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई: एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकार की शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए जिला में लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुफसिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट से होकर गुजरने वाली सिकरहना नदी के किनारे चुलाई शराब बनाये जाने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.

"सरकार की शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए जिला में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट से होकर गुजरने वाली सिकरहना नदी के किनारे चुलाई शराब बनाये जाने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है."- कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.