ETV Bharat / state

Republic Day 2023: मोतिहारी के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन, मंत्री सुनील कुमार ने फहराया तिरंगा

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 11:54 AM IST

बिहार के मोतिहारी में गणतंत्र दिवस 2023 (Republic Day 2023 in Motihari) पर उत्साह का माहौल है. बच्चे, बूढ़े और जवानों के अलावा महिलाएं और युवतियां भी गणतंत्र दिवस के जश्न के रंग में डूबे हुए हैं. गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में आयोजित किया गया, जहां जिला के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने झंडोत्तोलन किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

मोतिहारी के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन

मोतिहारी: आज पूरे देश में 74वें गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह का माहौल है. बिहार के मोतिहारी में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और पुरुष भी गणतंत्र दिवस के रंग में रंग गए है. गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में आयोजित किया गया. जहां जिला के प्रभारी मंत्री सह मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार (Liquor Prohibition Minister Sunil Kumar) ने झंडात्तोलन किया. इस मौके पर कई विभागों की झांकियां निकाली गई. झंडातोलन के बाद प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया.

पढ़ें-Republic Day 2023: तेजप्रताप ने अपने कार्यालय में फहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस की दी बधाई

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम: मंत्री सुनील कुमार ने अपने संबोधन में सरकार प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार कई लोक कल्याणकारी योजनाओं को चला रही है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काफी काम हुआ है. जीविका के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बनाया गया है. विभिन्न विभागों में रोजगार के अवसर खुले हैं. जल जीवन हरियाली योजना के माध्यम से कई जलस्रोतों को पुनर्जीवित किया गया है.

"सरकार कई लोक कल्याणकारी योजनाओं को चला रही है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काफी काम हुआ है. जीविका के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बनाया गया है. विभिन्न विभागों में रोजगार के अवसर खुले हैं. जल जीवन हरियाली योजना के माध्यम से कई जलस्रोतों को पुनर्जीवित किया गया है."-मंत्री सुनील कुमार

छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन: प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इस मौके पर निकली झांकियों में बालिका सुरक्षा को लेकर छात्राओं ने आत्मरक्षा का बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचईडी, उत्पाद विभाग के अलावा कई विभागों की झाकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही. वहीं परेड में जिला पुलिस के अलावा एसएसबी, गृह रक्षक बल, अग्निशमन विभाग, एनसीसी और स्काउड एंड गाइड के कैडेट्स ने हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.