ETV Bharat / state

बिहार में योगी नहीं, केवल नीतीश मॉडल हीं चलेगा: शालिनी मिश्रा

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 8:55 PM IST

जेडीयू विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि बिहार में नीतीश मॉडल बेहतर है. राज्य में पूरे कायदे कानून से नीतीश मॉडल से, जो काम हो रहा है. वह सबसे अच्छा मॉडल है

Shalini Mishra
Shalini MishraShalini Mishra

मोतिहारी: बिहार में अपराध कंट्रोल को लेकर एक तरफ भाजपा नेता योगी मॉडल अपनाने की बात कह रहे हैं, तो वहीं ढ़ाका के भाजपा विधायक पवन जायसवाल एक कदम आगे बढ़ते हुए राज्य में गाड़ी पलटवाने तक की जरुरत महसूस कर रहे हैं. योगी मॉडल को बेहतर बताने वाले भाजपा विधायकों को जबाब देते हुए पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया की जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने राज्य में नीतीश मॉडल को हीं बेहतर बताया है.

दरअसल, जदयू विधायक शालिनी मिश्रा मोतिहारी नगर भवन में महिला सेवा सशक्तिकरण मंच के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आई थी. कार्यक्रम में शालिनी मिश्रा को सम्मानित किया गया. जहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार के चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. साथ बीजेपी के योगी मॉडल को लेकर उठाए गए सवाल का जबाव दिया.

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें: कोरोना काल के बाद BJP की पहली कार्यसमिति की बैठक, पार्टी ने तय की भविष्य की रूपरेखा

'बिहार में नीतीश मॉडल बेहतर है. राज्य में पूरे कायदे कानून से नीतीश मॉडल से, जो काम हो रहा है. वह सबसे अच्छा मॉडल है': शालिनी मिश्रा, जदयू विधायक

इसके अलावा विधानसभा चुनाव में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने के मुद्दे पर सरकार की मंशा को लेकर पूछे गए सवाल के जबाब में जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने नीतीश सरकार का बचाव किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की आरक्षण की मांग विधानसभा में कई बार उठी हैं और जल्द हीं यह मांग पूरी होने की आशा है.

ये भी पढ़ें: 'प्रधानमंत्री को तेजस्वी मानते हैं अपना आदर्श, तो अब लगवा लें कोरोना का टीका'

शालिनी मिश्रा ने विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण देने के मुद्दे पर नीतीश सरकार का बचाव करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं को काफी सशक्त किया है. इसका बिना आरक्षण भी महिलाओं की संख्या विधानसभा में बढ़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.