ETV Bharat / state

मोतिहारी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंटर की परीक्षा शुरू

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 12:00 PM IST

पूर्वी चंपारण जिला में इंटर परीक्षा शुरू हो गई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शुरू हुए इंटर परीक्षा के लिए जिला में 54 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. जिन केंद्रों पर 53739 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

Inter examination
Inter examination

मोतिहारी: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्वी चंपारण जिला में इंटर परीक्षा शुरू हुई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शुरु हुए इंटर परीक्षा के लिए जिला में 54 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं, जिन केंद्रों पर 53739 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. दो पालियों में परीक्षा होगी. सोमवार को पहले दिन प्रथम पाली में भौतिकी और दूसरी पाली में राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा होगी. साथ ही वोकेशनल के हिंदी की परीक्षा होगी.

घना कोहरा और भीषण ठंड के बावजूद परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर काफी उत्साह दिखा. परीक्षा केंद्र के मुख्य दरवाजे से एक-एक परीक्षार्थी को प्रवेश मिला. कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों ने प्रवेश किया. सभी परीक्षार्थी मास्क लगाकर परीक्षा देने आए हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय बजट-2021 में क्या मिलेगी सौगात ? LIVE

इंटर परीक्षा को लेकर जिला में 54 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं, जिसमें चार आदर्श परीक्षा केंद्र हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के परिधि में धारा 144 लागू किया गया है. शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है और परीक्षा संचालन की वीडियो ग्राफी भी करायी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.