ETV Bharat / state

मोतिहारी: बदमाशों ने जमीन विवाद में हाईस्कूल के क्लर्क को मारी थी गोली, हथियार के साथ दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 6:18 PM IST

मोतिहारी में हत्यारोपी गिरफ्तार
मोतिहारी में हत्यारोपी गिरफ्तार

मोतिहारी में हाईस्कूल के क्लर्क रामकिशोर सिंह की जमीन विवाद में गोलियों से भूनकर हत्या की गई थी. कोटवा थाना क्षेत्र में हुए तीन आपराधिक घटनाओं का जिला पुलिस ने खुलासा (Disclosure of criminal incidents in Motihari) किया है. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है. पढ़े पूरी खबर...

अरुण कुमार गुप्ता, डीएसपी सदर मोतिहारी

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र में हुए पांच आपराधिक घटनाओं का (Five criminal incidents revealed in Motihari) पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो बदमाशों को मलाही थाना क्षेत्र के गढ़वा खजुरिया से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी कोटवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने जिले के कई आपराधिक कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

ये भी पढ़ें :खुलासा: हत्या से पहले आशिक बना प्रेमिका के पति का यार फिर एकांत में ले जाकर मार डाला

मृतक की पत्नी ने दर्ज कराया था मामला : सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि 17 नवंबर को डुमरा चौक पर हाईस्कूल के लिपिक रामकिशोर सिंह की जमीन विवाद में बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. रिपु पांडेय समेत अज्ञात पांच लोगों के विरुद्ध मृतक की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी.

हथियार और गोली बरामद : सदर डीएसपी ने बताया कि छापेमीरी के दौरान रिपु पाण्डेय समेत उसके साथियों ने दहशत फैलाने के लिए एक दवा दुकान और चिकेन हाउस पर फायरिंग कर दहशत फैला किया था. रिपू पांडेय समेत उसके साथियों के मलाही थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा होने की सूचना मिली थी. जिस सूचना के आधार पर दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. जिनके पास से हथियार और गोली बरामद हुआ है.

"गिरफ्तार रिपू पांडेय कोटवा थाना क्षेत्र के डुमरा का रहने वाला है. उसके ऊपर बेतिया और मोतिहारी के विभिन्न थाना में तीन मामले दर्ज हैं. दोनों की गिरफ्तारी से जिला के पांच विभिन्न मामलों का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार दोनाें अपराधी खुद का गैंग चलाते थे. अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है." -अरुण कुमार गुप्ता, डीएसपी सदर

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.