मोतिहारी में जिउतिया का स्नान करने गयी चार बच्चियां डूबीं, 3 की मौत, एक लापता

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 9:52 PM IST

मोतिहारी में जिउतिया का स्नान करने गयी चार बच्चियां डूबीं

पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में जिउतिया के मौके पर स्नान करने गयीं चार बच्चियां डूब गयीं (Four girls drowned on Jiutiya in Motihari ). इनमें से दाे बच्चियाें का शव बरामद किया गया. एक बच्ची काे बचा लिया गया जबकि एक बच्ची लापता है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में तालाब और नदी में एक युवक समेत पांच लाेग डूब गए. तीन लाेगाें की मौत हाे गयी. एक बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि एक बच्ची अभी भी लापता है. मिली जानकारी के अनुसार चार बच्चे जिउतिया स्नान के दौरान डूब गए थे, वहीं एक युवक शौच करने के दौरान डूबा था. पुलिस ने मृत बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेंः जितिया पर्व पर गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मौके पर जुटी भीड़.
मौके पर जुटी भीड़.

जानकारी के अनुसार, जिउतिया व्रत के अवसर पर केसरिया क्षेत्र के दरमाहा गांव के तालाब में स्नान करने गयी तीन बच्चियां गयी थी. नहाने दौरान पानी की गहराई का पता नहीं चल पाया और गहरे पानी में चले जाने से तीनाें एक साथ डूबने लगी. हो-हल्ला और शोर सुनकर वहीं पास में घास काट रहे एक व्यक्ति पहुंचा. उसने एक बच्ची काे बचा लिया. लेकिन दाे बच्चियां लापता हाे गये. बाद में इनमें से एक बच्ची रुबी कुमारी का शव बरामद हुआ है (two girls died due to drowning in motihari ). वहीं एक बच्ची कुंती कुमारी अभी भी लापता है. उसकी तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में आकाशीय बिजली का कहर, खेत में काम करने गयी महिला और बकरी चरा रहे बच्चे की मौत

बनकटवा प्रखंड के गोड़िया गांव में भी जिउतिया में स्नान करने के दौरान 10 वर्षीय बच्ची तियर नदी में डूब गई. काफी खोजबीन के बाद बच्ची सुग्गी कुमारी का शव बरामद किया गया. बताया जाता है कि सुग्गी परिवार की महिलाओं के साथ नदी में स्नान करने गई थी. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन बच्ची काे बचा नहीं सके. इसके अलावा कल्याणपुर प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत स्थित सोवैया गांव के अजीत कुमार का पैर शौच करने के दौरान फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. लाेगाें ने अजीत का शव निकाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.