ETV Bharat / state

मोतिहारी में रहस्यमयी बीमारी, 5 दिनों में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 4:37 PM IST

पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण

पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी (Motihari) में पांच दिनों के अंदर एक ही घर के पांच लोगों की रहस्यमय ढंग से मौत (Mysterious Death) होने से लोगों में दहशत का माहौल है. मृतकों में दो लड़कियां, दो लड़के और एक युवक है. मेडिकल टीम घर की बारीकी से जांच करने में जुटी है. पढ़ें रिपोर्ट..

पूर्वी चंपारण: बिहार के मोतिहारी (Motihari) में पांच दिनों के अंदर एक ही घर से पांच अर्थियां उठी हैं. मृतकों में दो लड़कियां, दो लड़के और एक युवक हैं. घटना जिले के सदर प्रखंड स्थित सिरसा कॉलोनी की है. जहां सभी की रहस्यमय ढंग से मौत (Mysterious Death) हुई है. मौत के पहले सभी के पेट में दर्द शुरू हुआ था, फिर उनका गला जाम होने के साथ शरीर निढाल हो गया.

ये भी पढ़ें- शौचालय की टंकी में दम घुटने से 4 की मौत, बच्चे को बचाने में गयी सभी की जान

पांच दिनों के अंदर एक ही घर से पांच सदस्यों की मौत के बाद ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रशासनिक पदाधिकारियों को दी, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता से नाराज ग्रामीणों ने मृतकों के शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया. जिसकी जानकारी मिलने पर मेडिकल टीम के साथ मुफस्सिल थानाध्यक्ष पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

देखें रिपोर्ट

दरअसल, मोतिहारी सदर प्रखंड के सिरसा कॉलोनी के रहने वाले राकेश प्रसाद के घर के पांच सदस्यों की रहस्यमय मौत पांच दिनों के अंदर हो गई. सभी मृतकों के कुछ लक्षण समान थे. राकेश ने बताया कि डॉक्टर के पास जाने पर चिकित्सक मौत का कारण नहीं बता पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी साली, छोटे भाई और भतीजे की मौत हो गई थी. वहीं, शनिवार को राकेश की बड़ी बेटी और बेटे की भी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- एक ही फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी के शव, 6 माह पहले हुआ था प्रेम विवाह

ग्रामीणों के अनुसार केवल राकेश प्रसाद के घर में ही लोगों की मौत हो रही है. पिछले पांच दिनों में पांच लोगों की मौत हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि इसी घर से पिछले एक साल में 9 लोगों की अर्थियां उठी हैं, लेकिन मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.

ग्रामीणों की पहल पर डॉ. श्रवण पासवान के नेतृत्व में मेडिकल टीम राकेश प्रसाद के घर पर पहुंची और राकेश के घर की बारीकी से जांच की. मेडिकल टीम ने घर वालों से घर खाली कर देने के लिए कहा है. साथ ही घर के किसी भी सामान को छूने से मना किया है, ताकि घर की ढंग से जांच की जा सकें. डॉ. श्रवण पासवान ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में बंद पाठशाला बनी 'मधुशाला', बरामद हुई लाखों की शराब

बता दें कि राकेश प्रसाद का अपना पक्का का मकान है. पिछले मंगलवार को राकेश की साली अंशु कुमारी की मौत हो गई थी. जबकि बुधवार को राकेश के भाई रविंद्र प्रसाद और भतीजे प्रियांशु की मौत हो गई. फिर शनिवार को राकेश की बेटी देववंती कुमारी और कल्लू कुमार की भी मौत हो गई. सभी की मौत के पहले के कुछ लक्षण समान थे. हालांकि, राकेश के भाई और भतीजे को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन चिकित्सक मौत का कारण नहीं बता सकें. शनिवार को राकेश की बेटी और बेटे की मौत के बाद ग्रामीण दहशत में हैं और प्रशासन से इस रहस्यमयी मौतों की जांच की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.