ETV Bharat / state

रक्सौल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर बढ़ेंगी सुविधाएं, मोतिहारी में डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक

author img

By

Published : Dec 5, 2022, 9:46 PM IST

रक्सौल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर बढ़ेंगी सुविधाएं
रक्सौल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर बढ़ेंगी सुविधाएं

विदेश मंत्रालय के निर्देश पर सोमवार को रक्सौल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) रक्सौल से जुड़े सड़क पर यातायात सुविधाओं को विकसित करने को लेकर समीक्षा बैठक की मोतिहारी में आयोजित की गई. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारीः रक्सौल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट की सड़क एवं यातायात सुविधाएं बढ़ायी (Facilities will increase at Raxaul Integrated Check Post) जायेंगी. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के निर्देश पर सोमवार को आईसीपी रक्सौल से संबंधित संबंधित पदाधिकारियों के मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक (Motihari DM sheershat Kapil Ashok) ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. पड़ोसी देश नेपाल के साथ सुलभ संबंध बनाना और राजस्व में बढ़ोतरी के उद्देश्य से डीएम ने कई निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-नेपाल से आनेवाली गाड़ियों की होगी सघन चेकिंग, मीटिंग में विशेष सचिव ने दिए खास निर्देश

"पड़ोसी राष्ट्र से बेहतर संबंध और राजस्व के मुद्दे पर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. साथ ही रक्सौल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर यातायात सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाने पर सहमति बनी."- शीर्षत कपिल अशोक, डीएम पूर्वी चंपारण

यातायात की सुविधाएं होगी बेहतरः बैठक में डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ हीं आईसीपी रक्सौल क्षेत्र में रेलवे ड्राप गेट का चौड़ीकरण, सड़क चौड़ीकरण, अंडरपास और आरओबी निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसके अलावा बैठक में कस्टम क्लियरेंस, सड़क के दोनों तरफ के हाॅकर्स को हटाने संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई.

वरीय अधिकारियों ने लिया हिस्साः बैठक में तय मुद्दों पर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, एलपीएआई आईसीपी रक्सौल के प्रबंधक, रेलवे के सहायक अभियंता, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता और गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी : कस्टम के साथ एसएसबी ने की कार्रवाई, चार पिकअप तस्करी का कपड़ा जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.