ETV Bharat / state

मोतिहारी: दिल्ली से दरभंगा जा रही बस पलटी, 20 यात्री जख्मी

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 4:56 PM IST

Motihari
Motihari

कोटवा थाना क्षेत्र में इस्ट वेस्ट कॉरिडोर के पास दिल्ली से दरभंगा जा रही बस कोटवा ओवर ब्रिज के पास पलट गई. दुर्घटना में बस में सवार दो दर्जन यात्री जख्मी हो गए.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में इस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दिल्ली से दरभंगा जा रही बस कोटवा ओवर ब्रिज के पास पलट गई. बस पलटने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. इस दुर्घटना में बस में सवार दो दर्जन यात्री जख्मी हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने जख्मियों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंंचाया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है.

दुर्घटना में गंभीर रुप से जख्मी आधा दर्जन यात्रियों को मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हल्के चोट से जख्मी यात्रियों का इलाज स्थानीय कोटवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बस में लगभग 50 यात्रियों की सवार होने की बात बताई जा रही है.

Motihari
बस पलटने के बाद मौके पर लोगों की भीड़

सड़क हादसे में 20 यात्री जख्मी
बताया जाता है कि दिल्ली से सवारी से भरी बस दरभंगा जा रही थी. इसी दौरान इस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर कोटवा के पास बस के सामने अचानक ऑटो आ गया, जिससे बचने में बस असंतुलित होकर ओवर ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए दूसरे तरफ पलट गई. बस पलटते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने भी बस में ठोकर मार दिया. बस में सवार लगभग 20 यात्रियों के जख्मी होने की बात बतायी जा रही है. पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं गंभीर हालत को देखते हुए एक महिला यात्री को मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.