ETV Bharat / state

मोतिहारी में सूखे नाले से मिला शव, सोशल मीडिया से हुई पहचान

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 10:49 PM IST

1
1

मोतिहारी में लापता युवक का शव सूखे (Dead body of missing youth found in Motihar) नाले से बरामद हुआ है. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में दूसरे दिन भी शव मिलने से इलाके में (Sensation after finding dead body in Motihari) सनसनी फैल गई. सड़क किनारे शव मिलने की जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड होने के बाद मृतक की पहचान पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर छह के शंभू साह के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कार ने तीन लोगों को रौंदा.. ड्राइवर गिरफ्तार

घटनास्थल पर लोगों की जुटी भीड़: सड़क किनारे शव मिलने की जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया,लेकिन शव की पहचाना मुश्किल हो रहा था. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने अपने मोबाइल से फोटो खिंचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. मृतक के घर वाले सोशल मीडिया पर उसका फोटो देखकर थाना पहुंचे तो उसकी का पहचान हुई.

"सड़क किनारे नाला से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान हो गई है. प्रथम दृष्टया ठंड लगने से मौत होने की आशंका लग रही है. परिजनों के तरफ से आवेदन नहीं मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है."- सरफराज अहमद, पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: मृतक की पहचान होने के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिरहा फॉर्म हाउस के पास की है. नाले में शंभू का शव पड़ा हुआ था. मृतक के परिजनों के अनुसार शंभू पहले बाहर रहता था. दो वर्ष पूर्व वह घर आया और उसी समय से वह घर पर रह रहा था. वह हलवाई का काम करता था और वह घर से निकला था. देर रात्रि तक जब शंभू घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.