ETV Bharat / state

मोतिहारी में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कार ने तीन लोगों को रौंदा.. ड्राइवर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 1:30 PM IST

मोतिहारी में तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को कुचल (Road Accident In Motihari) दिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. ये घटना नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड की है. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में कार हादसा
मोतिहारी में कार हादसा

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में एक कार चालक ने तीन लोगों को रौंद दिया (Three People Injurd In Road Accident). तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़ लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. कार में एक अन्य व्यक्ति भी सवार था.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में टला बड़ा सड़क हादसा, ओवरटेक करते वक्त घर में घुसने से बची यात्री बस

तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को कुचला: प्रत्यक्षदर्शी मुकेश पटेल के अनुसार एक कार चंदमारी रेलवे गुमटी की ओर से स्टेशन रोड की ओर जा रही थी. उसी दौरान जिप अध्यक्ष के आवास (डाक बंगला) के तरफ से दो बाइक तेजी में निकला. बाइक को बचाने के चक्कर में कार के ड्राइवर ने एक बच्चे को टक्कर मार दी. जिस कारण बच्चा लगभग सात फीट उपर उछलने के बाद कुछ दूर जाकर गिरा. इस घटना के बाद ड्राइवर का नियंत्रण कार से खत्म हो गया और अपनी सब्जी का दुकान खोल रहे दुकानदार को टक्कर मारते हुए कार एक बिजली के खम्भे से टकरा गई. फिर पोल टूटकर कार पर जा गिरा. इस घटना में एक बच्चा समेत तीन लोग जख्मी हो गए.

लोगों ने कार चालक को पकड़ा: घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार ड्राइवर और उसमें बैठे एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया. लेकिन तबतक घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. कार को ड्राइवर उपेंद्र कुमार चला रहा था और दिलीप कुमार नाम का युवक उसमें बैठा था. पुलिस ने कार के ड्राइवर उपेंद्र को अपने कस्टडी में ले लिया. इधर स्थानीय लोगों ने जख्मी चार वर्षीय संजय कुमार और सब्जी विक्रेता 30 वर्षीय सीताराम साह समेत तीन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर उपेंद्र कुमार को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने नगर निगम के बॉबकट मशीन और ट्रैक्टर से पोल को हटाकर कार को निकाला. बताया जाता है कि कार में बैठे दोनों युवक मठबनवारी के रहने वाले हैं और गाड़ी ड्राइवर का काम करते हैं. हिरासत में लिए गए उपेंद्र के पास लर्निंग ड्राइवरी लाइसेंस है, जो एक्सपायर हो चुका है. जबकि दिलीप के पास ड्राइवरी लाइसेंस नहीं है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.