मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 9:45 PM IST

Criminals Shot PACS President in Motihari

मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने पतौरा पैक्स अध्यक्ष संजय शुक्ला को गोली मार दी (Criminals Shot Patora Pacs president Sanjay Shukla). आनन-फानन में इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में अपराधियों का मनोबल बढ़ा (Criminals Fear in East Champaran) हुआ है. रविवार को बेखौफ अपराधियों ने पतौरा पंचायत की मुखिया शर्मा देवी के पति और पैक्स अध्यक्ष संजय शुक्ला को गोली मार दी (Criminals Shot PACS President in Motihari). गोली उनके कंधें में लगी. गोली लगने से जख्मी संजय शुक्ला को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. मामले की जानकारी होने पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और जख्मी पैक्स अध्यक्ष से घटना के बारे में जानकारी ली. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बसवरिया मध्य विद्यालय के पास की है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पहले पत्नी को मारी गोली.. अब बच्चे की हत्या की फिराक में था शख्स, लोगों ने पकड़कर की जमकर पिटाई

टहलते समय अपराधियों ने मारी गोली: अपराधियों के गोली से जख्मी संजय शुक्ला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी शर्मा देवी पतौरा पंचायत की मुखिया हैं और वह खुद पतौरा पैक्स के अध्यक्ष हैं. संजय शुक्ला ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वे रोज शाम में अपने घर से भटहां रोड में टहलने जाते हैं. वह घर से टहलने के लिए निकले थे. उसी दौरान एक अपाचे पर सवार तीन युवक आए और उनके सिर को निशाना लगाते हुए फायर कर दिया, लेकिन अपराधी जब तक पिस्तौल का ट्रिगर दबाता तब तक झुक गये. जिससे गोली उनके कंधे में लगी. कंधे में गोली लगने के बावजूद वह तेजी से घर की ओर भागे.

अभी भी संजय शुक्ला के कंधे में फंसी है गोली: गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, तब अपराधी भाग खड़े हुए. वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर संजय शुक्ला के परिजन भी दौड़कर आए. आनन-फानन में संजय शुक्ला को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, गोली अभी भी संजय शुक्ला के कंधे में फंसी हुई है, लेकिन वह खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें- राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ, अलग-अलग इलाकों में 2 युवक की गोली मारकर हत्या

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.