ETV Bharat / state

Motihari Crime : मोतिहारी में 50 लाख की विदेशी शराब बरामद, भूसे के अंदर छिपाकर हो रही थी सप्लाई

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 7:51 PM IST

बिहार के मोतिहारी में एक बार फिर से शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है. सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में 50 लाख की शराब की बरामदगी हुई है. इससे पहले भी यहां तस्करों को दबोचा जा चुका है. पढ़ें पूरी खबर...

Motihari Etv Bharat
Motihari Etv Bharat

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में शराब की बरामदगी हुई है. जिला की छतौनी पुलिस ने ट्रक समेत शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. शराब की यह खेप धान की भूसी में छुपाकर लाई जा रही थी. मद्य निषेध इकाई पटना और छतौनी थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में छतौनी चौक से ट्रक समेत शराब की खेप पकड़ी गई. शराब की यह खेप पंजाब से चली थी और मुजफ्फरपुर में डिलेवरी देनी थी. ट्रक समेत जब्त शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें - Motihari Crime : मोतिहारी में 1 करोड़ का विदेशी शराब जब्त, राजस्थान के दो तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी में शराब जब्त : पंजाब से धान की भूसी में छुपाकर शराब की बड़ी खेप लाए जाने की गुप्त जानकारी मद्य निषेध इकाई पटना को लगी. मद्य निषेध इकाई ने जिला पुलिस से संपर्क किया. उसके बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने एनएच किनारे के सभी थाना को अलर्ट कर दिया. इसी दौरान छतौनी चौक पर मद्य निषेध इकाई और छतौनी पुलिस ने छत्तीसगढ़ नंबर के एक ट्रक की तलाशी ली. जिसमें धान का भूसा लदा था लेकिन ट्रक पर लदे धान के भूसा के बाद शराब के कार्टन छुपाए गए थे. पुलिस में तत्काल ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.

50 लाख की शराब जब्त : गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर धनी राम ने बताया कि उसे ट्रक लेकर मुजफ्फरपुर जाने के लिए कहा गया था. ट्रक ड्राइवर के पास से मिला चालान सिंह ट्रांस्पोर्ट के नाम से 200 बोरा का बना हुआ है. ट्रक पर से कुल 586 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई है. ट्रक समेत जब्त शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपया बताया जा रहा है.

लगातार हो रही शराब की बरामदगी : छतौनी थाना पुलिस की डेढ़ माह के अंदर यह तीसरी बड़ी सफलता है. इसके पूर्व मद्य निषेध इकाई और छतौनी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सात अगस्त एक ट्रक करीब 11 सौ कार्टन शराब बरामद किया गया था. वहीं 18 अगस्त को आठ सौ कार्टन विदेशी शराब जब्त किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.