ETV Bharat / state

Motihari Bank Robbery : मोतिहारी में बैंक लूट की बड़ी घटना, 28 लाख रुपया लेकर गए अपराधी

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 5:21 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 8:28 PM IST

मोतिहारी में बैंक लूट का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि अपराधियों ने यहां आईसीआईसीआई बैंक से करीब 28 लाख रुपये की लूट की है. एक के बाद एक पड़ोसी जिलों में अपराधी लूट की बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसे सूबे में विधि व्यवस्ता की पोल खुलती नजर आ रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

मोतिहारी में बैंक लूट मामले में एसपी का बयान

मोतिहारी : बिहार में इन दिनों अपराध चरम पर पहुंच गया है. आए दिन हत्या और लूट की वारदात को विभिन्न जिलों में अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा लगता है जैसे सूबे में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और उन्हें पुलिस प्रशासन का जरा भी डर नहीं रह गया है. आज शिवहर में अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से 27 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था. अब मोतिहारी में भी बैंक लूट की घटना सामने आई है. यहां बैंक से अपराधियों ने 28 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें : Sheohar Crime : बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में लूट, गार्ड को गोली मारकर लूटे 20 लाख रुपये

एक के बाद एक बैंक लूट की बड़ी वारदात: शिवहर के बाद पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. यह डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के सरोत्तर की घटना है. यहां अपराधियों ने आईसीआईसीआई बैंक को अपना निशाना बनाया. दो बाइक से आए चार अपराधियों ने बैंक में घुसकर जमकर लूटपाट मचाई. बैंक से अपराधियों ने 18 लाख 71 हजार रुपया लूटकर फरार हो गए. वहीं बैंक में पैसा जमा कराने आए दो ग्राहकों से अपराधियों ने 9 लाख रुपया लूट लिया. इस तरह करीब 28 लाख रुपये की लूट हुई है.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: बैंक लूट के बाद कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही सपी कान्तेश कुमार मिश्रा, एएसपी सदर श्रीराज, सदर डीएसपी और चकिया डीएसपी समेत स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है. बैंक लूट के बारे में जानकारी देते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन बजे के करीब चार की संख्या में आए अपराधियों ने बैंक से 18.71 लाख रुपया का लूटपाट है. ग्राहकों से हुई लूटपाट को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. स्पेशल टीम पहुंची हुई है. हर ऐंगल से जांच की जा रही है.

"बैंक लूट के बारे में जानकारी देते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन बजे के करीब चार की संख्या में आए अपराधियों ने बैंक से 18.71 लाख रुपया का लूटपाट है. ग्राहकों से हुई लूटपाट को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. स्पेशल टीम पहुंची हुई है. हर ऐंगल से जांच की जा रही है" - कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी

गार्ड को कब्जे में लेकर बैंक में लूटपाट: बताया जाता है कि आम दिनों की तरह आईसीआईसीआई बैंक की शाखा खुली थी. बैंककर्मी ग्राहकों को डील कर रहे थे. लगभग तीन बजे के करीब दो बाइक पर सवार चार की संख्या में आए अपराधियों ने बैंक के गेट पर मौजूद प्राइवेट गार्ड को कब्जे में ले लिया और बैंक के अंदर प्रवेश कर गए. बैंक में मौजूद ग्राहकों और बैंककर्मियों को हथियार का भय दिखाकर कब्जे में ले लिया. फिर बैंक में कर लूटपाट मचाई.

पैसा जमा करने आए पेट्रोल पंप मैनेजर से नौ लाख लूटा: वहीं बैंक में पैसा जमा कराने आए एक पेट्रोल पंप के मैनेजर राकेश कुमार और कर्मी नवल सिऔह से नौ लाख रुपया लूट लिए जाने की बात सामने आ रही है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से निकले और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. बैंक में सुरक्षा की व्यवस्था काफी कमजोर बतायी जा रही है. बैंक में एक प्राइवेट गार्ड है. वहीं सीसीटीवी कैमरा बैंक के बाहर नहीं लगा है, जो सीसीटीवी कैमरा अंदर लगा हुआ है उसकी क्वालिटी काफी घटिया है.

सुनियोजित तरीके से दिया है घटना को अंजाम: अपराधियों को बैंक की हर एक गतिविधि का पता होगा. तभी इतनी बड़ी लूट को अंजाम दिया जा सका है. अब मामले के उद्भेदन के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या दोनों लूट में कोई तारतम्य है? क्या दोनों लूट की घटना को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है या फिर यह अलग-अलग आपराधिक संगठन का काम है? इन सब बिंदुओं पर जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी हुई है.

Last Updated :Jun 22, 2023, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.