ETV Bharat / state

मोतिहारी में साइड देने के विवाद में ऑटो चालक ने युवक के पेट में घोंपा चाकू, फिर सड़क पर लहराते हुए देने लगा धमकी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 8:23 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 11:49 AM IST

Stabbing In Motihari: मोतिहारी में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि बाइक सवार युवक ऑटो चालक से साइड मांग रहा था, जिससे नाराज होकर ऑटो चालक ने बाइक सवार युवक के पेट में चाकू घोंप दिया. युवक सड़क पर गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने ऑटो चालक की पकड़ कर पिटाई कर दी. इसी दौरान भीड़ में से किसी ने ऑटो चालक को भी चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में सड़क पर चाकूबाजी
मोतिहारी में सड़क पर चाकूबाजी

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में सड़क पर चाकूबाजी की घटना को देखकर लोग हैरान हैं. दरअसल साइड देने को लेकर ऑटो चालक और बाइक सवार युवक में विवाद हो गया. इतने में ऑटो चालक ने बाइक सवार युवक को चाकू घोंप कर घायल कर दिया और बीच सड़क पर चाकू लहराकर धमकी देने लगा. ऑटो चालक के चाकू लहराते देख लोग आक्रोशित हो गये. ऑटो चालक की जमकर धुनाई कर दी. तभी भीड़ में किसी ने ऑटो चालक को भी चाकू घोंपकर घायल कर दिया.

मोतिहारी में ऑटो चालक ने युवक को गोदा चाकू: चाकूबाजी की घटना छतौनी थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के पास की है. इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. दोनों जख्मियों का इलाज चल रहा है. जख्मियों में बाइक सवार की पहचान छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया जिरात के रहने वाला सलमान एवं जख्मी ऑटो चालक नगर थाना क्षेत्र के नकछेद टोला के रहने वाले शाहबान के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक किसी जख्मी के तरफ से आवेदन नहीं मिला है.

मोतिहारी में ऑटो चालक ने युवक को गोदा चाकू
मोतिहारी में ऑटो चालक ने युवक को गोदा चाकू

साइड देने को लेकर विवाद: बताया जाता है कि महिला कॉलेज के सामने सड़क जाम थी. जिस रास्ते से चालक मो. शाहबान ऑटो लेकर जा रहा था. वहीं सलमान अपने बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान जब बाइक सवार युवक ने ऑटो चालक शाहबान से साइड मांगा तो वह गुस्सा गया और तमतमाते हुए सलमान के पेट में चाकू घोंप दिया. फिर उसने ऑटो साइड कर सड़क पर चाकू लहराते हुए धमकी देने लगा. इससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी.

अस्पताल में दोनों घायलों का चल रहा इलाज: ऑटो चालक ने बताया कि उसके ऑटो पर दो लड़की सवार थी. जिससे बाइक चालक छेड़खानी कर रहा था. इसी कारण उसको चाकू मारे हैं. जबकि बाइक चालक का कहना है कि ऑटो चालक साइड नहीं दे रहा था. जब उससे पूछा तो चाकू निकाल कर घोंप दिया. बहरहाल दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

"महिला कॉलेज के पास चाकूबाजी की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचे. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक किसी जख्मी के तरफ से आवेदन नहीं मिला है."-कंचन भास्कर, छतौनी थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें: मोतिहारी में ड्रग माफिया के बीच चाकूबाजी, CCTV फुटेज आया सामने, देखें VIDEO

ये भी पढ़ें: मोतिहारी में पंचायती के दौरान पंच के सामने 5 लोगों को चाकू से गोदा

ये भी पढ़ें: मोतिहारी: पैसे के लेनदेन को लेकर हुई चाकूबाजी में 2 घायल, एक की हालत गंभीर

Last Updated : Nov 1, 2023, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.