ETV Bharat / state

Motihari News : मोतिहारी में पंचों का फरमान, चाकूबाजी में घायल होने पर 3 लाख, मौत होने पर 5 लाख देना होगा मुआवजा

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 7:23 PM IST

मोतिहारी के छतौनी में व्हाइटनर और शराब के कारोबार से जुड़े मामले में कुछ लोगों ने अधेड़ को चाकू से गोद दिया. हालांकि इसी बीच गांव में पंचायत की बैठक हुई. जिसमें जख्मी युवक के इलाज के लिए 3 लाख रुपए और मौत होने पर 5 लाख रुपए का फरमान सुनाया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

चाकूबाजी में मौत के बाद घर में मातम

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में पंचों ने बेतुका फरमान सुनाया है. बड़ा बरियारपुर के छतौनी थाना इलाके में चाकूबाजी से घायल युवक के इलाज के लिए 3 लाख रुपए मुआवजा देने और मौत हो जाने पर 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने का फरमान दिया है. हालांकि जख्मी युवक की मौत हो गई. पंचायत जब उठी तो आरोपी और उसके घरवाले अपना घर छोड़कर गांव से फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- Patna Crime: 'तुम्हारा थानेदार खुश हो गया...' गिरफ्त में भी रंगबाज डायरेक्टर की कम नहीं हुई अकड़

8वें दिन अधेड़ की मौत: दरअसल, पूर्वी चंपारण जिला के छतौनी थाना क्षेत्र में नगर परिषद बरियारपुर के वार्ड नंबर 45 में चाकू लगने से घायल अधेड़ की मौत आठ दिन बाद पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई. अधेड़ की मौत के बाद मृतक का शव पहुंचने के बाद गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि व्हाइटनर और शराब का सेवन करने वाले युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

''मेरे पति नंदलाल साह 28 फरवरी को लगभग 10 बजे रात को शादी के नेवता करके अपने घर आ रहे थे. उसी क्रम में भोला सिंह के खेत के पास मेरे पति के गले की चेन और 3700 रुपया निकालकर मेरे पति को पेट में चाकू मार दिया. जिसकारण लहूलुहान होकर वह गिर गए. जिन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.''- कुंती देवी, मृतक की पत्नी का आवेदन

चाकूबाजी में मौत: चाकूबाजी का आरोप गांव के ही आकाश, लालबाबू, लकी और टिंकू राय पर लगा है. बताया जा रहा है कि छह दिन पहले शादी समारोह से लौट रहे नंदलाल साह को चाकुओं से गोद दिया था. जख्मी हालत में नंदलाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस वारदात के बाद गांव के ही पंचों ने बंचायत बुलाकर सभी आरोपियों के साथ पंचायत की. पंचों का फैसला और भी चौंकाने वाला था. हालांकि पीड़ित के परिजन इसे मान भी गए.

''जो आवेदन मिला था. उसमें हत्या का प्राथमिकी दर्ज किया गया है. ग्रामीणों के साथ परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.''- विजय कुमार चौधरी, छतौनी थानाध्यक्ष

पंचों ने सुनाया था मुआवजे का फरमान: पंचों ने अपने फरमान में आदेश दिया था कि नंदलाल की स्थिति बिगड़ गई तो भी उसे बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया जाएगा. लेकिन इलाज करा रहे नंदलाल की मौत हो गई. घर में कोहराम मच गया. गांव वालों ने पंचों के साथ मिलकर जब आरोपियों की तलाश शुरू की तो आरोपी घर छोड़कर भाग गए थे. पंच के मुताबिक हत्या की वजह शराब और सुलेशन का काला कारोबार है.

''पूरे बरियारपुर इलाके में शराब का कारोबार फल फूल रहा है. यहां के रहने वाले नवयुवक इसमें संलिप्त होकर बर्बाद हो रहे हैं. इस हत्या की वजह भी शराब से जुड़ी हुई है. पुलिस को इसपर रोकथाम के लिए काम करना चाहिए''- विनय सिंह, वार्ड पार्षद पति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.