ETV Bharat / state

मोतिहारी: कोरोना संक्रमित का गांव हुआ सील, 3 किलोमीटर का क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित

author img

By

Published : May 5, 2020, 10:21 AM IST

motihari
motihari

डीएम ने बताया कि कन्टेनमेंट जोन के लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है. कन्टेनमेंट जोन में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर लोगों की स्क्रिनिंग करेगी और उन लोगों की सूची बनाएगी.

मोतिहारी: जिले के शिकारगंज और पकड़ीदयाल में मिले कोरोना पोजेटिव मरीज के गांव को सील कर दिया गया है. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीज के गांव के 3 किलोमीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

कोरोना संक्रमित का गांव हुआ सील
इस बाबत जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. शिकारगंज के बेलाघाट गांव में मिले कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए कुल 38 लोगों की पहचान हो गई है और उनका ट्रेवेल हिस्ट्री भी मिल गया है. सभी कोरोना मरीज एक कैंसर मरीज के साथ दिल्ली से एम्बुलेंस से आए थे. जिनका सैंपल लेने के बाद मोतिहारी के डायट सेंटर में उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना मरीजों की मिल गई है ट्रेवल हिस्ट्री
डीएम ने बताया कि पकड़ीदयाल के बभन टोली के महिला मरीज की ट्रेवेल हिस्ट्री मिल चुकी है और उनके सम्पर्क में आए लोगों की भी सूची बनाई जा चुकी है. पकड़ीदयाल के चैता गांव की कोरोना मरीज महिला भोपाल से लौटी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव को सेनेटाईज किया जा चुका है और कन्टेनमेंट जोन में किसी भी तरह की आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है.

वहीं, डीएम ने बताया कि कन्टेनमेंट जोन के लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है. कन्टेनमेंट जोन में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर लोगों की स्क्रिनिंग करेगी और उन लोगों की सूची बनाएगी.

9 लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट आया था पॉजिटिव
बता दें कि रविवार को जिले के 4 लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने कोरोना मरीजों के ट्रेवेल हिस्ट्री की जानकारी ली. उसके बाद कोरोना मरीज के गांव को सील कर दिया गया. जिले में अब तक कुल 9 लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. एक कैंसर पीड़ित कोरोना मरीज की पिछले दिनों मौत हो गई. जिले में कुल 8 एक्टिव मामले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.