ETV Bharat / state

मोतिहारी: पुलिस ने ठेकेदार कुणाल सिंह हत्याकांड का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : May 6, 2022, 11:05 PM IST

ठेकेदार कुणाल सिंह हत्याकांड का खुलासा
ठेकेदार कुणाल सिंह हत्याकांड का खुलासा

पुलिस ने ठेकेदार कुणाल सिंह की हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. इस हत्या में शामिल दो आरोपियों को पकड़ा (Two Arrested in Motihari) गया है. जिनके निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए हथियार को को भी बरामद कर लिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में हुई ठेकेदार कुणाल सिंह की हत्या (Contractor Kunal Singh Murder Case) मामले का खुलासा कर दिया है. सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता (Sadar DSP Arun Kumar Gupta) ने बताया कि इस हत्याकांड मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद पूरे मामले से रहस्य का पर्दा उठ गया.

यह भी पढ़ें: जमुई के कब्रिस्तान में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

हत्या को लेकर कई चर्चाएं : जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आरोपी कोटवा थाना क्षेत्र के डुमरा के रहने वाले मंटू मिश्रा और सोनू पांडे हैं. पुलिस कुणाल हत्याकांड के अंतिम निष्कर्ष पर अभी तक नहीं पहुंच पाई है. कुणाल की हत्या हुई है या पिस्तौल के कॉक करने के दौरान गोली चली है. इसका स्पष्ट जबाब पुलिस नहीं दे पा रही है. इधर, केंद्रीय कारा में बंद एक कुख्यात बदमाश के इशारे पर हत्या किए जाने की चर्चाएं भी चल रही है.

शातिर अपराधी हैं दोनों आरोपी: डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधी के ठेका को मैनेज करने का काम करते थे. गायत्री नगर के रहने वाले मंटू शर्मा के घर पर कुणाल को गोली लगी थी. उसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए थाना के सामने एक जगह पर मीटिंग की गई और रणनीति के तहत अस्पताल गेट के सामने हंगामा किया गया. उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार,दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद कर लिया गया है.

बता दें कि बीते 4 मई को दिनदहाड़े कोटवा बाबू टोला के रहने वाले ठेकेदार कुणाल सिंह की हत्या गायत्री नगर में हुई थी. जिस घटना के विरोध में शव को एक कार में रखकर कई घंटे तक लोगों ने अस्पताल चौक पर तांडव मचाया. सड़क पर आगजनी की और जाम कर दिया. पुलिस के अनुसार कुणाल सिंह हत्याकांड में शामिल अपराधियों ने ऐसा षड्यंत्र रचा था. ताकि उन लोगों पर किसी को शक ना हो .

यह भी पढ़ें- बगहा में रेल बैलट ओपनिंग मशीन पर मिला युवक का शव, सीने पर लिखा था 'मर्द'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.