ETV Bharat / state

समाज सुधार अभियान की शुरुआत के बाद CM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, नशामुक्ति को लेकर दिए कई निर्देश

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 10:54 PM IST

मोतिहारी में बुधवार को समाज सुधार अभियान की शुरुआत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बैाठक में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने समेत कई निर्देश दिये.

मोतिहारी में सीएम ने की बैठक
मोतिहारी में सीएम ने की बैठक

मोतिहारी: समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) की शुरुआत करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish meeting with officers In Motihari) ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. जिला समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के अलावा पुलिस जिला बगहा में समाज सुधार अभियान की दिशा में किए गए कार्यों का अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन दिया.

इसे भी पढ़ें : समाज सुधार अभियान: जाने क्यों गांधी की कर्मभूमि से एक बार नीतीश ने अभियान की शुरुआत की

बैठक में प्रेजेंटेशन के जरिए अधिकारियों ने मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत वाहनों की नीलामी, उत्पाद एवं पुलिस के अधीन जब्त शराब का विनष्टीकरण और उत्पाद वादों की अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी दी. वहीं, बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन कार्यक्रमों से संबंधित प्रतिवेदन में बाल विवाह की स्थिति, दहेज प्रथा की स्थिति, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत दर्ज कांडो की विवरणी, जन जागरुकता एवं प्रचार प्रसार और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी दी गई

समाज सुधार अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा जब्त शराबों का यथाशीघ्र विनष्टिकरण करें ताकि उसका कोई दुरुपयोग नहीं कर सके. नीतीश कुमार ने शराब पीने और कारोबार करने वालों पर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया. नशामुक्ति के अलावा समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने को कहा.

मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर शादी समारोह की अनुमति लेने के लिए तय फॉर्मेट में अलग कॉलम जोड़ने की बात कही है. जिस कॉलम में दहेज मुक्त शादी, बाल विवाह रहित और नशामुक्त शादी समारोह का आयोजन करने की जानकारी देनी है. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शराबबंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसे समाज सुधार का जो अभियान चला है, उसका विशेष ख्याल रखें.

मुख्यमंत्री ने जीविका समूह की दीदियों द्वारा महिलाओं के बीच निरंतर जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार समेत विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव और जिला के अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा हमला , कहा- 'समाज सुधार' के नाम पर सिर्फ चल रहा है नौटंकी और दिखावा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.