ETV Bharat / state

मोतिहारी में सांसद राधामोहन सिंह ने गायत्री मंदिर में की साफ सफाई, बोले- '22 जनवरी की सुबह तक चलेगा'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 9:01 PM IST

Radha Mohan Singh Etv Bharat
Radha Mohan Singh Etv Bharat

राज्य के विभिन्न मंदिरों में आज बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में मोतिहारी में राधामोहन सिंह ने मंदिर में झाड़ू पोछा लगाया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में बीजेपी के द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. नेता से लेकर कार्यकर्ता तक इसके प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. इसका उदाहरण बिहार के पूर्वी चंपारण में भी देखने को मिला.

मोतिहारी के मंदिर में सफाई अभियान : सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने बुधवार को गायत्री मंदिर में सफाई की. सांसद राधामोहन सिंह के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंचे और मंदिर में झाड़ू पोछा लगाया. सांसद ने शहर वासियों से अपील की कि सभी लोग अपने घर के आस-पास के मंदिरों में साफ-सफाई करें और अपने घर में दीया जलायें.

Radha Mohan Singh
भगवान हनुमान को प्रणाम करते राधा मोहन सिंह.

''अपने शहर के मध्य में स्थित गायत्री मंदिर में मैंने साफ सफाई की. शहर के लोग भी मंदिर की साफ सफाई में लगे हुए हैं. मेरे संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 जनवरी से ही मंदिरों के अलावा विभिन्न चौक चौराहों पर स्वच्छता अभियान चल रहा है.''- राधामोहन सिंह, बीजेपी सांसद

'22 जनवरी की सुबह तक चलेगा' : इस मौके पर सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि आज भी शहर के कई मंदिरों में साफ सफाई का कार्यक्रम चल रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम जन मानस भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर लगे हुए हैं, जो 22 जनवरी की सुबह तक चलेगा.

Radha Mohan Singh
राधा मोहन सिंह को तिलक लगाते पुजारी.

हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान : सांसद ने गायत्री मंदिर में स्वच्छता अभियान के बाद शहर के हनुमान गढ़ी मुहल्ला पहुंचे. जहां स्थित हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान के बाद पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना और स्थानीय भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार के अलावा कई पार्टी कार्यकर्ता भी मोजूद रहे.

ये भी पढ़ें :-

समस्तीपुर में बीजेपी का मंदिरों में स्वच्छता अभियान, संजय जायसवाल ने राहुल गांधी को बताया फ्यूज बल्ब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.