मोतिहारी: BPSC परीक्षा पेपर लीक के बाद CDPO परीक्षा बनी चुनौती, DM ने की हाई लेवल मीटिंग

author img

By

Published : May 13, 2022, 8:49 PM IST

हाई लेवल मीटिंग

मोतिहारी में सीडीपीओ की परीक्षा (CDPO Exam in Motihari) होगी. आगामी 15 मई को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर सीडीपीओ की परीक्षा आयोजित की जाएगी. एग्जाम को लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सभी अधिकारियों के से साथ हाई लेवल मीटिंग की. बैठक के दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में सीडीपीओ की परीक्षा (CDPO Exam will be Held in Motihari) को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. बीपीएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने के बाद सरकार की काफी फजीहत हुई थी. जिस कारण आगामी 15 मई को होने वाली सीडीपीओ की परीक्षा को लेकर सरकार गंभीर दिख रही है. पूर्वी चंपारण जिला में बने परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरु कर दी है. लिहाजा, डीएम शीर्षत कपिल अशोक (DM Shirtesh Kapil Ashok) ने समाहरणालय परिसर स्थित राधाकृष्णन भवन में हाई लेवल मीटिंग की.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का आरोप- 'संदेह के घेरे में BPSC, अधिकारियों की संलिप्तता के बिना पेपर लीक संभव नहीं'

CDPO परीक्षा को लेकर DM ने की बैठक: हाई लेवल मीटिंग में सभी अनुमंडल के एसडीओ, डीएसपी के अलावा सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ और सभी थाना के थानाध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में उन विद्यालय और महाविद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्राचार्य भी उपस्थित थे. डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिए. परीक्षा के दौरान केंद्र के अंदर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामानों की पाबंदी के मद्देनजर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेने का निर्देश दिया. साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए स्पेशल सेल बनाने का निर्देश दिया

'परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए हर संभव व्यवस्था की जाए. बीपीएससी 15 मई को सीडीपीओ की परीक्षा आयोजित कर रही है. जिसके लिए जिला में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां दस हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण और पारदर्शी परीक्षा संपन्न कराना, जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है. जिसके लिए काफी कड़े प्रावधान किए गए हैं.' - शीर्षत कपिल अशोक, डीएम

बीपीएससी परीक्षा का पेपर हुआ थी लीक: गौरतलब है कि 67वीं बीपीएससी परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर बिहार सरकार बेहद दबाव में है. राज्य सरकार की किरकिरी के बाद आर्थिक अपराध इकाई (EOU inquiry in 67th BPSC Paper Leak ) के लिए मामले का खुलासा करना बड़ चैलेंज दिख रहा है. प्रारंभिक जांच में जिस स्टाइल में पेपर लीक की जानकारी आ रही है, उससे इसमें किसी बड़े गैंग के शामिल होने की बातें सामने आ रही (Big Gang Suspected In BPSC Paper Leak Case ) है. परीक्षा फार्म भरवाने, सेंटर मैनेज करने, प्रश्न पत्र का फोटो स्टेट कराकर पीडीएफ में बदल कर दूसरी जगहों पर सोशल मीडिया से भेजना के बिंदुओं पर निगरानी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- BPSC Paper Leak: वीर कुंवर सिंह कॉलेज का विवादों से पुराना नाता, 5 साल पहले ही किया गया था 'बैन'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.