ETV Bharat / state

Water logging in DMCH: बारिश ने बिगाड़ी DMCH की सूरत, पूरा परिसर तालाब में तब्दील.. मरीज हलकान और कर्मचारी परेशान

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2023, 2:33 PM IST

बिहार सरकार उत्तर बिहार के जिस अस्पताल को एम्स की तर्ज पर विकसित करना चाहती है, वह एक दिन की बारिश में ही तालाब में तब्दील हो जाता है. बात डीएमसीएच की, जहां पानी में डूबकर मरीज डॉक्टर से दिखाने आते हैं और पानी में खड़े होकर ही पर्ची कटाते हैं. दरवाजे से लेकर ओपीडी और अंदर तक पानी भरा हुआ है. जिस वजह से मरीज के साथ-साथ डॉक्टर और अस्पताल कर्मी भी परेशान हैं.

बारिश के कारण डीएमसीएच में जलजमाव
बारिश के कारण डीएमसीएच में जलजमाव

बारिश के कारण डीएमसीएच में जलजमाव

दरभंगा: पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच की सूरत बिगाड़ दी है. आलम ये है कि डीएमसीएच के औषधि विभाग, शिशु रोग विभाग, स्त्री रोग विभाग, ओपीडी, प्राचार्य कार्यालय और अधीक्षक कार्यालय सहित पूरा परिसर जलमग्न हो गया है. जल जमाव की वजह से इलाज करने पहुंचे मरीज और उनके परिजन और तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: Water Logging In DMCH: बारिश के पानी में डूबा DMCH, ऑफिस से वार्ड तक पानी-पानी.. 5 दिनों के लिए क्लास सस्पेंड

बारिश के कारण डीएमसीएच में जलजमाव: अस्पताल परिसर में चारों तरफ जलजमाव के कारण लोगों को नाले के गंदा पानी में चलकर जाना पड़ता है. जलजमाव के कारण मरीज, परिजन और डीएमसीएच के डॉक्टर और कर्मियों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. हालांकि प्रशासन की ओर से पंप सेट लगाकर जलजमाव को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वह अभी भी नाकाफी साबित हो रहा है.

क्या बोले मरीज के परिजन?: अपने परिजन का इलाज कराने आए फेकू मंडल ने कहा कि डीएमसीएच परिसर में जल जमाव हो जाने के कारण काफी परेशानी हो रही है. चारों तरफ गंदी पानी लगा हुआ है. मरीज के कारण बार-बार इसी गंदे पानी से आना और जाना पड़ता है. जिसके कारण हम खुद बीमार पड़ गए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इस गंदे पानी में आने-जाने में हमेशा डर बना रहता है.

"दिन में आने-जाने में उतनी परेशानी नहीं है लेकिन रात में काफी डर लगा रहता है, क्योंकि पानी में सांप के अलावा कई प्रकार के जहरीले जंतु भी रहते हैं. हर बार बारिश के मौसम में इस अस्पताल में ऐसी ही स्थिति रहती है. सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए कि आखिर कब तक लोग ऐसी हालत में इलाज कराने आएगे?"- फेकू मंडल, मरीज के परिजन

डीएमसीएच में जलजमाव
डीएमसीएच में जलजमाव

जलजमाव से अस्पताल कर्मचारी परेशान: वहीं डीएमसीएच में कार्यरत खुशबू कुमारी ने कहा कि हल्की भी बारिश होने के बाद डीएमसीएच में जल जमाव हो जाता है. जिसके कारण हम लोगों के साथ-साथ यहां पर रह रहे मरीज और उनके परिजनों को भी काफी परेशानी होती है. इसके लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और सरकार को सोचना चाहिए कि आखिर इसका समाधान कैसे हो. उन्होंने कहा कि इस गंदे पानी में आने में हमेशा सांप-कीड़ा का डर बना रहता है लेकिन क्या करें नौकरी करनी है तो आना ही पड़ेगा.

डीएमसीएच उपाधीक्षक ने क्या कहा?: उधर, डीएमसीएच के उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि रात भर बारिश होने के कारण शिशु रोग विभाग, मेडिसिन विभाग, गायनिक विभाग, अधीक्षक कार्यालय, ओपीडी सहित कई विभागों में जल जमाव हो गया है. उन्होंने कहा कि जल जमाव के कारण मरीज, परिजन और डीएमसीएच के डॉक्टर व कर्मी को आने जाने में परेशानी हो रही है. नगर निगम की ओर से लगातार पंप चल रहा है. हम लोग जल निकासी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.

"रात में बारिश हुई थी. शिशु रोग विभाग, मेडिसिन विभाग, गायनिक विभाग, अधीक्षक कार्यालय और ओपीडी सहित कई विभागों में जल जमाव हो गया है, केवल सर्जरी वार्ड बचा हुआ है. मरीज के साथ-साथ कर्मचारी और डॉक्टरों को भी आने-जाने में दिक्कत हो रही है. लगातार कोशिश हो रही है, उम्मीद है कि जल्द से जल्द डीएमसीएच परिसर से जल जमाव समाप्त हो जाएगा"- डॉ. सुरेन्द्र कुमार, उपाधीक्षक, डीएमसीएच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.