ETV Bharat / state

Water Logging In Darbhanga: डूबता शहर तैरता अस्पताल, मूसलाधार बारिश के बाद नरक हुई जिंदगी

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 2:17 PM IST

दरभंगा में हो रही झमाझम बारिश ने नगर निगम के दावे की पोल खोलकर रख दी है. मानसून की इस बारिश से जहां एक तरफ लोगों को राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के कई इलाके और डीएमसीएच भी जलमग्न हो गए हैं. जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोग निगम प्रशासन से पम्प लगा कर पानी निकासी का गुहार लगा रहे हैं.

जलमग्न हुआ  DMCH
जलमग्न हुआ DMCH

पानी में डूबा DMCH

दरभंगाः उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग, औषधि विभाग, शिशु रोग विभाग और स्त्री रोग विभाग सहित पूरा परिसर जलमग्न हो गया है. जलजमाव की वजह से इलाज कराने पहुंचे मरीज और उनके परिजन एवं स्वास्थ्य कर्मी को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः DMCH को अब कचरा उठाव के लिए देना होगा चार्ज, DMC ने लिया फैसला

अस्पताल में चारों तरफ जलजमाव: अस्पताल परिसर में चारों तरफ जलजमाव होने के कारण नाले का गंदा पानी आपातकालीन विभाग, औषधि विभाग, शिशु रोग विभाग सहित कई वार्डो में घुस गया है. जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है, कोई भी सामान लाने के लिए परिजन गंदे पानी में आने जाने को विवश हैं.

मूसलाधार बारिश से हालत बदतरः वहीं, दरभंगा नगर निगम कार्यालय के ठीक बगल में रहने वाले अजय मोहन प्रसाद के घर में पानी प्रवेश कर गया है. उनकी माने तो देर रात से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण उनके घरों में दो फिट पानी घुस गया है. अचानक पानी आने से घर के नीचे रखे सारे सामान बर्बाद हो गए हैं. सबसे बड़ी समस्या खाना बनाने की हो गई है.

अस्पताल में  जाम हुआ पानी
अस्पताल में जाम हुआ पानी

"इस गंदे पानी के बीच कैसे लोग बाजार जाएगें और सामान खरीद कर खाना बनाएगें. नगर निगम प्रशासन से अपील है कि पंप सेट के माध्यम से जल्द से जल्द पानी की निकासी की जाए"- संजय सरावगी, भाजपा नगर विधायक

लापरवाही के कारण होता है जलजमावः दरभंगा नगर के भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा कि मानसून आने के पूर्व जल निकासी को लेकर लाखों की योजना बनाई जाती है और नगर निगम के माध्यम से सफाई की खानापूर्ति कर दी जाती है. जिसमें करोड़ों रुपया खर्च होता है, लेकिन बिना सही मॉनिटरिंग के कारण सभी जगह जलजमाव हो जाता है. अगर नगर निगम थोड़ा ध्यान दे कि किस जगह के कारण जलजमाव होता है और अगर उसे क्लियर कर देगा तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी.

अस्पताल के अंदर पानी में बैठे मरीज
अस्पताल के अंदर पानी में बैठे मरीज

"जब हम लोग सरकार में थे और बाढ़ आया था तब हम लोगों ने उस वक्त बड़े-बड़े पंप नगर निगम से खरीदारी करवाए थे. वह पंप आज भी है. नगर निगम चाहेगा तो तुरंत पंप को चलाकर पानी को निकाल सकता है, लेकिन लापरवाही के कारण यह हाल है"- संजय सरावगी, भाजपा विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.