ETV Bharat / state

LIVE VIDEO: देखते रहे जवान... महिला पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की करते रहे लोग

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 1:44 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 2:29 PM IST

बिहार के दरभंगा में महिला पुलिसकर्मी ( Bihar Police ) के साथ धक्का-मुक्की करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग महिला पुलिसकर्मी अभद्र व्यवहार भी करते दिख रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

police
police

दरभंगा: बिहार के दरभंगा ( Darbhanga ) स्थित बिरौल बस स्टैंड ( Biraul Bus Stand ) के पास लोगों के बीच का विवाद सुलझाने गई एक महिला पुलिसकर्मी के साथ स्थानीय लोगों का विवाद हो गया. इसमें महिला पुलिसकर्मी ( Female Policeman ) ने लोगों पर बल प्रयोग किया तो वहीं महिला पुलिसकर्मी के साथ भी लोगों ने धक्का-मुक्की की. बिरौल थाना पुलिस ने मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना मंगलवार की है. इस घटना का एक वीडियो वायरल ( Video Viral ) हो रहा है.

ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: मोबाइल छिनतई के दौरान भीड़ के हत्थे चढ़े युवक, खंभे से बांधकर ग्रामीणों ने पीटा

जानकारी के अनुसार, बिरौल बस स्टैंड पर एक महिला और एक ऑटो वाले के बीच किराये को लेकर विवाद हो गया. मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन विवाद नहीं सुलझा. आखिरकार महिला पुलिसकर्मी ने थोड़ी सख्ती बरती. इसी को लेकर धक्का-मुक्की हो गई.

देखें वीडियो

इधर, धक्का-मुक्की देख लोगों की भीड़ जुट गई. इसी दौरान एक युवक महिला पुलिसकर्मी से भिड़ गया और धक्का देकर उसे गिरा दिया. वहीं, मौके पर मौजूद अन्य जवान देखते रहे. किसी ने उसकी मदद करने की कोशिश नहीं की. हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे बिरौल थाना प्रभारी कुणाल किशोर झा लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: नाबालिग से प्रेम प्रसंग में झोलाछाप डॉक्टर की खूंटे से बांधकर पिटाई

घटना की सूचना मिलने पर बिरौल थाना प्रभारी कुणाल किशोर झा पेट्रोलिंग पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस के किसी अधिकारी ने इस मामले में मीडिया को कुछ भी नहीं बताया.

Last Updated :Aug 11, 2021, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.