ETV Bharat / state

दरभंगा में राजद नेता ने नालंदा शराब कांड को लेकर नीतीश सरकार पर बोला हमला,सीएम नीतीश को बताया फेल्योर

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 11:04 PM IST

नालंदा शराब कांड (Nalanda Liquor Case) को लेकर राजद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर (RJD Leader Attacked Nitish Government) है. दरभंगा में राजद नेता भोला यादव ने कहा कि सरकार शराबबंदी के मामले में पूर्ण रूप से फेल है. इसके साथ ही राजद नेता ने तेजस्वी को सत्ता सौंपने की बात कही. पढ़ें परी खबर.

राजद नेता भोला यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला
राजद नेता भोला यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला

दरभंगा: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है, लेकिन इसके बाद भी जहरीली शराब पीने से मौतें हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर राजद ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने दरभंगा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश सरकार बिहार में शराबबंदी के मामले में पूरी तरह से फेल है.

ये भी पढ़ें-नालंदा शराब कांड: 62 घरों के बाहर नोटिस चस्पा, अवैध कब्जा पर भूमि सुधार विभाग की कार्रवाई

राजद नेता भोला यादव ने कहा कि सरकार मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने से इनकार नहीं कर सकती है, क्योंकि मौतें नीतीश सरकार की विफलता की वजह से हुई है. उन्होंने सवाल किया कि अगर राज्य में शराबबंदी है तो फिर शराब उन लोगों के पास कैसे पहुंची और पीने से उनकी मौत कैसे हो गई. राजद नेता ने कहा कि तंत्र की देखरेख में शराब का यह पूरा धंधा राज्य में चल रहा है.

राजद नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह चौथा टर्म है. यह पूरी तरह से फेल्योर है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज के दिन में नीतीश कुमार के हाथ से शासन निकल चुका है और बिहार में माफियाओं का राज चल रहा है. भोला यादव ने कहा कि बड़े पैमाने पर सरकारी तंत्र के लोग शराब के माध्यम से पैसे की उगाही कर रहे हैं. उन्होंने मांग की कि तत्काल शराबबंदी कानून की समीक्षा होनी चाहिए.

भोला यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि महागठबंधन में रहते हुए उन्होंने वादा किया था कि पांच साल के बाद तेजस्वी यादव को सत्ता सौंप देंगे तो उन्हें अब तेजस्वी को सत्ता सौंप देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सत्ता रौब से चलती है और अब नीतीश कुमार में रौब नहीं रहा कि वे शासन कर सकें. तेजस्वी यादव में रौब है और नीतीश कुमार को तेजस्वी को सत्ता सौंप देनी चाहिए.

राजद नेता ने कहा कि तेजस्वी यह दिखा देंगे कि रौब से सत्ता कैसे चलती है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में बीते कुछ दिनों में अचानक कई लोगों की संदेहास्पद मौत हो गई है. इसे जहरीली शराब पीने की वजह से मौत बताया गया है. इस घटना के बाद राज्य में शराबबंदी कानून को लेकर राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है. विपक्ष लगातार नीतीश कुमार की सरकार पर हमलावर हैं.

ये भी पढ़ें-नालंदा शराब कांड में छोटी पहाड़ी में सर्च ऑपरेशन जारी, DGP ने की जांच टीम गठित

ये भी पढ़ें-जहरीली शराब से मौत! नालंदा में 13 हुई मृतकों की संख्या, 5 माफिया गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.