ETV Bharat / state

कुशेश्वरस्थान में वोटिंग के दौरान महिला मतदाताओं में उत्साह, महंगाई को बताया अहम मुद्दा

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 11:47 AM IST

कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव (Kusheshwarsthan Assembly By-election) में वोटिंग के दौरान महिलाओं की बड़ी भागीदारी दिख रही है. महंगाई और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर महिला मतदाता काफी मुखर दिखीं.

कुशेश्वरस्थान उपचुनाव
कुशेश्वरस्थान उपचुनाव

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव (Kusheshwarsthan Assembly By-election) के लिए मतदान जारी है. पुरुषों के साथ-साथ महिला मतदाता भी बड़ी तादाद में मतदान केंद्रों पर पहुंच रही हैं. महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें बूथों पर दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें: पटनाः वेबकास्टिंग के जरिए मतदान केंद्रों पर पैनी नजर, मॉनिटरिंग सेल कर रही चुनाव की निगरानी

कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में कुल 310 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से केवल महिलाओं के लिए 44 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी, मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी सभी महिलाएं ही हैं. सिर्फ महिला मतदाता ही इन बूथों पर मतदान कर सकती हैं.

देखें रिपोर्ट

कुशेश्वरस्थान मध्य विद्यालय के महिला मतदान केंद्र पर बातचीत के दौरान महिला मतदाताओं ने कहा कि उनके लिए महंगाई सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है. उन्होंने कहा कि गैस का सिलेंडर और राशन का भाव आसमान छू रहा है. इसकी वजह से वे त्रस्त हैं. इसके अलावा महिलाओं ने कहा कि बाढ़ और बेरोजगारी भी बड़ा मुद्दा है. उनके घर अभी भी बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव की जंग, 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने में जुटे मतदाता

सुदूर देहात और बाढ़ ग्रस्त इलाके कुशेश्वरस्थान को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने पर भी महिला मतदाता काफी नाराज हैं. महिलाओं ने कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाके को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया गया है. जिसकी वजह से यहां बिजली का बिल समेत सभी सरकारी सुविधाओं के लिए ज्यादा बिल चुकाना पड़ रहा है. इसकी वजह से उनके घर का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है. सरकार ने नगर पंचायत का दर्जा तो दे दिया, लेकिन यहां उसके जैसी सुविधाएं नहीं दी गई है. इस वजह से वे नाराज हैं और वैसे प्रत्याशी को चुनेंगे, जो इन मुद्दों पर उनके लिए काम करेगा और कुशेश्वरस्थान का विकास करेगा.

आपको बताएं कि यहां से जेडीयू (JDU) ने पूर्व विधायक शशिभूषण हजारी के पुत्र अमन भूषण हजारी को मैदान में उतारा है. वहीं महागठबंधन में दरार आने के बाद आरजेडी ने गणेश भारती और कांग्रेस पार्टी ने अतिरेक कुमार को टिकट दिया है. इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी इस सीट से अंजू देवी को चुनावी मैदान में उतारा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.