ETV Bharat / state

बैंक के कर्ज से परेशान मां ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर, गंभीर अवस्था में DMCH में भर्ती

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 6:43 AM IST

Updated : Dec 12, 2022, 12:21 PM IST

बैंक के कर्ज (Woman Upset From Bank Loan In Darbhanga) में डूबी एक महिला ने अपनी जिंदगी से तंग आकर तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया. आनन-फानन में चारों को इलाज के लिए डीएमसीएच लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

मां ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर
मां ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर

मां ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर

दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र (Birol Police station) के बलाठ में एक मां ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या (Mother Consumes Poison Withc Children In Darbhanga) करने की कोशिश की. आनन-फानन में उन चारों को इलाज के लिए सीएससी लाया गया, जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं, महिला का इलाज आपातकालीन विभाग में चल रहा है. तीनों बच्चों को इलाज के लिए शिशु विभाग में भर्ती करवाया गया है. दरअसल बैंक के कर्ज में डूबी ये मजबूर मां अपनी जिंदगी से तंग आ चुकी थी.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा में सिपाही ने की आत्महत्या की कोशिश, खुद से अपना गला रेता

बैंक के कर्ज से परेशान थी महिलाः परिजनों के मुताबिक एक निजी फाइनेंस कंपनी के द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर गूंजा चौपाल की पत्नी फुलदाय देवी ने खुद कीटनाशक दवा पीने के बाद अपनी 8 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी, 6 वर्षीय आशा कुमारी और 2 वर्ष के पुत्र जयकिशन चौपाल को भी कीटनाशक दवा खिला दी. जिसके बाद स्थिति गंभीर होने पर ग्रामीणों और परिजनों ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

चार जगह से ले रखा था लोनः जब इस बारे में पीड़िता फूल दाई देवी से पूछा गया तो उसने कहा कि, लोग तरह-तरह के ताने मारते थे, जिससे आहत होकर हमने इस तरह का कदम उठाया है. वहीं, पीड़िता के परिजन मनिया देवी ने बताया कि हमारी बहू ने चार जगह से लोन ले रखा था. जिसके तगादा से दुखी होकर उसने जहर खा लिया. हमलोग काफी परेशान हैं, समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा इसने क्यों किया.

"मेरी बहू ने चार जगह से लोन ले रखा था. जिसके तगादा से दुखी होकर उसने जहर खा लिया. हमलोग काफी परेशान है, समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा इसने क्यों किया"- मनिया देवी, पीड़ित की सास

स्थानीय व्यक्ति ने की मददः वहीं, केवटी थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी अमोद कुमार यादव ने कहा कि जब पीड़िता अपने बच्चे के साथ डीएमसीएच पहुंची तो उसे देखने वाला कोई नहीं था. महिला की बेचैनी और तड़पते बच्चे को देख मुझसे रहा नहीं गया. जिसके बाद हमने इन लोगों को भर्ती कराया और अपने जेब से 2 हजार की दवाई खरीद कर दिया.

Last Updated : Dec 12, 2022, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.