ETV Bharat / state

दरभंगा में शिक्षिका का SSP से गुहार- मुझे मेरे भाई से बचा लीजिए

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 1:58 PM IST

दरभंगा में एक शिक्षिका ने सुरक्षा की गुहार एसएसपी से लगायी है. शिक्षिका ने एसएसपी को बताया कि मेरा भाई मुझे जान से मार देना चाहता है. ताकि संपत्ति का बंटवारा न हो. एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर मामले में सुनवाई करने का भरोसा दिया. पढ़े पूरी खबर...

शिक्षिका का एसएसपी से गुहार
lady-teacher-say-to-ssp-save-life-from-brother

दरभंगा : सुप्रीम कोर्ट ने माता-पिता की संपत्ति में भले ही बेटी का अधिकार (Daughters Equal Rights In Property) दे रखा है. उसके बावजूद आज भी बेटियों को अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ता है. ताजा मामला दरभंगा जिले के लहेरियासराय के बाकरगंज मोहल्ला का है. जहां पेशे से शिक्षिका सविता कुमारी ने दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक (Darbhanga SSP Ashok Kumar Prasad) से मुलाकात की. अपने माता-पिता की संपत्ति में हिस्सा मांगने पर भाई के द्वारा मारपीट कर अंजाम बुरा होने की धमकी पर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़े-'RJD में पद तो परिवार से बाहर नहीं जाएगा, कम से कम संपत्ति का अधिकार तो दूसरों को सौंप दें

महिला ने कहा-भाई ने की मारपीट : महिला शिक्षिका सविता कुमारी ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से वह अपने मायके में रह रही हैं. 24 मार्च को उसके भाई पवन महासेठ उसे घर छोड़ने के लिए कहने लगा. इस बात पर जब शिक्षिका ने अपने अधिकारों का हवाला देकर घर छोड़ने से इंकार कर दिया, तो शिक्षिका के भाई ने अपना आपा खो दिया और बहन के साथ मारपीट करने लगा. मारपीट होने के वावजूद भी जब महिला शिक्षिका घर नहीं छोड़ी तो भाई ने बहन पर गर्म पानी फेंककर जलाने का प्रयास किया. जिसके बाद महिला शिक्षिका खुद और परिवार की जान बचाते हुए दिवार कूदकर बाहर निकली.

'दर-दर की ठोकर खा रही हूं' : महिला शिक्षिका ने बताया कि जब हमलोगों ने डर से घर छोड़ दिया तो हमारे भाई पवन द्वारा घर में ताला मार दिया गया. जब हमलोगों ने फिर से घर में प्रवेश करने का प्रयास किया तो, हमारे भाई ने हमलोगों को अंजाम बुरा होने का धमकी दी. जिसके बाद से हमलोग न्याय की गुहार लेकर दर-दर की ठोकर खा रहें हैं. पिछले कई दिनों से विद्यालय भी नहीं जा पा रही हूं. महिला शिक्षिका ने कहा कि प्रशासन मदद कर मुझे घर में सुरक्षित वापस करवाएं, ताकि मैं अपनी ड्यूटी कर सकूं और सुरक्षित रह सकूं.

यह भी पढ़े-आय से अधिक संपत्ति के मामलों में 9 अधिकारियों पर एसीबी का छापा; सोना, नकदी जब्त

पुलिस ने दिया भरोसा : महिला ने यह भी कहा कि मुझे मेरे भाई से डर लगता है की वह जमीन के लिए कुछ कर ना दे. वहीं दरभंगा के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने कहा कि इस मामले को हमलोगों ने काफी गंभीरता से लिया है. अगर थाना स्तर से किसी प्रकार की लापरवाही हुई है तो उसकी भी जांच की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि तत्काल थाना प्रभारी को आदेश दिया कि महिला शिक्षिका के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की जाए. साथ ही सुरक्षा से लेकर हर संभव मदद करने के लिए दरभंगा पुलिस तैयार है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.