ETV Bharat / state

दरभंगा: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची में मिली भारी गड़बड़ी, DM ने शुरू की कार्रवाई

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 8:18 AM IST

डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि कहा कि नगर विधायक की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. जहां 2400 से ज्यादा नाम सूची से हटा दिए जाएंगे.

jumble in voter list of darbhanga
मतदाता सूची में गड़बड़ी

दरभंगा: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में इस साल प्रकाशित हुई मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी सामने आई है. जहां जिले में 2400 से ज्यादा मतदाताओं के नाम अलग-अलग मोहल्लों में अलग-अलग नंबर से दर्ज हो गए हैं. इसके अलावा कई मतदाताओं के नाम जिले के दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज हो गए हैं. जिनमें से अधिकतर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल हैं.

नगर विधायक ने की शिकायत

मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी से भाजपा की बेचैनी बढ़ गई है. जहां नगर से चार बार के भाजपा विधायक संजय सरावगी ने इसको लेकर डीएम से शिकायत की है. मामले में डीएम ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

देखें रिपोर्ट

डीएम ने दिए जांच के आदेश

डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि सूची में नाम जुड़वाने और उसको संशोधित करवाने के कारण लोगों ने बार-बार ऑनलाइन आवेदन किया है. जहां बिना जांच किए ऐसे नाम सूची में शामिल कर लिए गए हैं. जिसके कारण ये गड़बगड़ी सामने आई है. उन्होंने कहा कि नगर विधायक की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. जहां 2400 से ज्यादा नाम हटा दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.